दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

bigg boss Ott 2: Grand finale का हुआ धमाकेदार आगाज, एल्विश-अभिषेक में से कौन जीतेगा ट्रॉफी? - बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस के Grand finale का शानदार आगाज हो चुका है. पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे बिग बॉस के धमाकेदार शो को आज फाइनली अपना विनर मिल जाएगा. कुछ समय में ही 'बिग बॉस ओटीटी 2' को अपना विनर मिल जाएगा.

बिग बॉस ओटीटी 2 Grand Finale
Bigg Boss Ott 2 Grand finale का हुआ धमाकेदार आगाज

By

Published : Aug 14, 2023, 11:07 PM IST

मुंबई: 17 जून से शुरु हुए 'बिग बॉस ओटीटी 2' ने शुरु होने के बाद से ही कई उतार चढ़ाव देखे. आज बिग बॉस के Grand Finale का आगाज हो चुका है, और फाइनली आज बिग बॉस को अपना विनर मिल जाएगा. अब देखना यह होगा कि फाइनल में पहुंचे कंटेस्टेंट एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे में से कौन बिग बॉस की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा.

बिग बॉस ओटीटी 2 का शानदार आगाज
बिग बॉस Grand Finale की शुरुआत हो चुकी है और कुछ टाइम में ही पता चल जाएगा कि कौन 'बिग बॉस ओटीटी 2' का विनर होगा. सलमान खान ने फिनाले में अपनी धमाके एंट्री से चार चांद लगा दिए है. और फाइनल में पहुंचे सभी कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान रुबरु हो रहे हैं.

महेश भट्ट् ने बेटी को दिया इमोशनल मैसेज
पूजा भट्ट फिनाले से बाहर हो चुकी हैं और उनका सपोर्ट करने के लिए पिता महेश भट्ट शो में पहुंचे, जहां सलमान ने उन्हें पूजा को कुछ मैसेज देने को कहा. तब महेश भट्ट ने पूजा को इमोशनल मैसेज देते हुए कहा कि उन्होंने पूजा को बहुत मिस किया है.

इन सितारों ने रंगीन बनाई शाम
बिग बॉस के Grand Finale में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने शो में पहुंचकर अपनी कॉमेडी से स्टेज पर माहौल बना दिया. इसके साथ ही फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कास्ट आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे ने कंटेस्टेंट और दर्शकों को एंटरटेन किया.

ये हैं टॉप 2 कंटेस्टेंट
अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव बिग बॉस के फिनाले में अब दो ही कंटेस्टेंट ट्रॉफी की लड़ाई लड़ रहे हैं. मनीषा रानी टॉप 3 में आकर बाहर हो गई हैं. इनसे पहले बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट पहले ही फिनाले की रेस से बाहर हो गई हैं. मनीषा रानी शो से बाहर होने वाली लास्ट कंटेस्टेंट है.

यह भी पढे़ं:

ABOUT THE AUTHOR

...view details