Bigg Boss OTT 2 विनर एल्विश यादव ने लाखों फैंस को जीत के लिए फेस टू फेस कहा थैंक्यू, CM खट्टर ने भी दी दस्तक - एल्विश यादव का शो
बीते रविवार गुरुग्राम के देवीलाल स्टेडियम में एल्विश के सम्मान शो रखा. इस शो में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी दिखे. वहीं एल्विश के इस शो में 3 लाख से ज्यादा दर्शक पहुंच, जिनका बीबी विजेता ने दिल खोलकर धन्यवाद किया.
एल्विश यादव
By
Published : Aug 21, 2023, 9:50 AM IST
|
Updated : Aug 21, 2023, 10:22 AM IST
मुंबई :सलमान खान के होस्ट वाले शो बिग बॉस ओटीटी 2 (2023) के विनर एल्विश यादव पूरे देश में चर्चा बंटोर रहे हैं. एल्विश यादव बिग बॉस के इतिहास के पहले ऐसे विनर हैं, जिन्होंने वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री लेकर ट्रॉफी अपने नाम की है. एल्विश यादव की देशभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं, जिसका सबूत शो के दौरान ही देखने को मिल गया था. वहीं, शो जीतने के बाद एल्विश का शानदार स्वागत किया गया है. वहीं, बीते रविवार गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में एल्विश ने एक सम्मान शो रखा. इस शो में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी दस्तक दी थी. वहीं, एल्विश के इस शो में 3 लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचे थे, जिनका बीबी विजेता ने दिल खोलकर धन्यवाद किया.
सीएम ने किया एल्विश को सम्मानित
बता दें, एल्विश के इस शो में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बिग बॉस विनर एल्विश यादव को स्टेज पर आकर सम्मानित किया. वहीं, इस शो में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट प्रिंस नरुला भी मौजूद थे. इस शो में एल्विश के पेरेंट्स भी पहुंचे थे. बता दें, बिग बॉस के घर में फैमिली वीक में कई कंटेस्टेंट के पेरेंट्स नजर आए थे. इस दौरान एल्विश ने अपनी को-कंटेस्टेंट बेबिका ध्रुवे के पिता से राजनीति के बारे में बात की थी. अब देखना होगा कि एल्विश आने वाले समय में किस पार्टी का हाथ थामते हैं.
सीएम से मिलकर क्यों खुश हैं एल्विश
वहीं, एक इंटरव्यू में एल्विश ने राजनीति में जाने पर अपनी बात रखते हुए कहा है, मुझे इस वक्त बहुत खास फील हो रहा है, मैं अपने स्टेट के मुख्यमंत्री से मिला, ये मेरे लिए भाग्य की बात है, मैं उनसे पहली बार मिलने के बाद से ही स्पेशल फील हो रहा है, वहीं जब शो में आकर सीएम ने मेरी तारीफ की है, जिससे मेरा कॉन्फिडेंस और भी बढ़ रहा है, एल्विश ने कहा कि सीएम शो में उन्हें बस आशीर्वाद देने आए थे'.