मुंबई:बिग बॉस ओटीटी-2 के ग्रैंड फिनाले से बाहर होने वाली पहली फाइनलिस्ट पूजा भट्ट ने कहा है कि शो ने उन्हें अधिक निडर, बेशर्म और स्पष्टवादी बना दिया है. पूजा भट्ट ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के ग्रैंड फिनाले के बाद मीडिया से बातचीत की. इस शो के विजेता एल्विश यादव रहे.
शो में अपने एक्सपीरियंस को लेकर की बात
रियलिटी शो में अपने सफर के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहा, 'इतने सारे लोगों को देखकर मैं बेहद खुश हो रही हूं. मुझे लगता है कि मुझे बहुत पहले ही फिल्में छोड़कर 'बिग बॉस' कर लेना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हमारी पीढ़ी के लोग, कैमरे को एक सीमा से आगे कभी नहीं जाने देते. सभी जानते हैं कि मैं महेश भट्ट की बेटी हूं. लेकिन, हमारे जीवन का कुछ हिस्सा ऐसा है, जिसे हम कैमरे के सामने नहीं लाते हैं.
शो ने मुझे और ज्यादा निडर और बेशर्म बनाया
बिग बॉस ओटीटी-2 के बाद जिंदगी में आए बदलाव से जुड़े सवाल पर पूजा भट्ट ने कहा कि मुझे लगता है 'बिग बॉस' में आने के बाद मेरे पास जो आखिरी फिल्टर था, वह अब चला गया है. अब मैं अधिक निडर, बेशर्म हूं. मैं अधिक खुलकर बात करुंगी और अपना जीवन पूरी तरह से जीऊंगी. फैन्स और सपोटर्स से मिली सलाह के विपरीत पूजा का कहना है कि उन्होंने शो में भाग लेने का फैसला सोच-समझकर लिया है.