दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में विक्की पर भड़के नील भट्ट, ऐश्वर्या ने अंकिता को कहा- 'फेक औरत' - अंकीता ऐश्वर्या लड़ाई इन बिग बॉस 17

Bigg Boss 17: नील भट्ट ने विक्की जैन के पर आरोप लगाते हुए कहा,'तुमने सबको भड़काया'. जिसके बाद दोनों की वाइफ अंकिता और ऐश्वर्या की भी एक दूसरे के साथ जमकर कहासुनी हुई.

Bigg Boss 17
बिग बॉस 17

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 10:40 PM IST

मुंबई:बिग बॉस 17 के घर के अंदर नील भट्ट और विक्की जैन की एक-दूसरे के साथ जमकर लड़ाई हो गई. वहीं उन दोनों की वाइफ अंकिता और ऐश्वर्या के बीच भी खूब कहासुनी हुई. अब नए एपिसोड के एक नए टीजर में, नील भट्ट को विक्की के व्यवहार के बारे में बताते हुए देखा गया. नील ने कहा है कि विक्की शुरू से ही लोगों को भड़का रहा है.

शो के मकेर्स के द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में, नील भट्ट को घर के गार्डन एरिया में सबके सामने विक्की जैन के बर्ताव के बारे में बताते हुए देखा गया. जब नील ने विक्की से पूछा कि वह दूसरे प्रतियोगियों के नाम क्यों शामिल करते रहते हैं, तो उन्होंने कहा क्योंकि वह ऐसा करना चाहते हैं. इस पर नील कहते हैं, 'जितना तूने सबको भड़काया है... जितनी बार आपने यहां दूसरों को उकसाया है', जिस पर विक्की बीच में आकर कहते हैं कि वह दौर खत्म हो गया है क्योंकि सलमान खान ने कहा था कि उनमें अच्छा बदलाव आया है. इसके बाद नील ने जवाब दिया कि सलमान ने यह बिल्कुल अलग बात के लिए कहा था. इससे दोनों के बीच बड़ा टकराव होता है.

यह पहली बार नहीं है जब दोनों के बीच जुबानी जंग हुई है. इससे पहले, नील को विक्की पर चिल्लाते हुए देखा गया था, 'धक्का कैसे मार रहा है वो, उसकी मुझे धक्का देने की हिम्मत कैसे हुई'. जैसे ही वह विक्की तक पहुंचने की कोशिश में चिल्लाता रहा, अभिषेक कुमार ने उसे कसकर पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों की वाइफ के बीच भी लड़ाई हो गई. जिसमें ऐश्वर्या अंकिता को फेक औरत कह देती है. जिसके जवाब में अंकिता उन्हें कहती हैं कि उनका कोई क्लास नहीं है. इस बीच, पिछले हफ्ते खानजादी ही शो से बाहर हो गईं. शो में लेटेस्ट वाइल्ड कार्ड एंट्री बनीं आयशा खान ने भी मुनव्वर फारुकी पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details