मुंबई: बिग बॉस 17 के घर में अगर किसी कंटेस्टेंट के बीच सबसे पहले दोस्ती हुई थी, तो वो है मुनव्वर और मन्नारा. वहीं अब बिग बॉस के नए प्रोमो में दोनों के बीच झगड़ा हो गया है. यह लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मन्नारा ने मुनव्वर से सबके सामने माफी मांगने की डिमांड रखी है.
मुनव्वर की इस बात से टूटा मन्नारा का दिल
प्रोमो में मन्नारा, मुनव्वर से खासी नाराज नजर आ रही हैं. दरअसल मुनव्वर ने मन्नारा को गुस्से में कुछ ऐसी बातें बोल दीं, जिससे उन्हें काफी बुरा लगा है. प्रोमो में मन्नारा कहती हैं, 'ये आप डिसाइड नहीं करेंगे कि मुझे आपसे बात करनी है या नहीं. क्योंकि मैं आपकी बातों से काफी हर्ट हुई हूं. और उसके लिए मुझे सबके सामने माफी चाहिए. तब मुनव्वर जवाब देते हैं कि अगर हमारी दोस्ती इतनी कमजोर है तो मुझे नहीं रखनी ऐसी दोस्ती.