दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बिग बॉस' हाउस का पारा हाई, नॉमिनेट करने पर मन्नारा चोपड़ा ने विक्की जैन पर निकाली भड़ास! - बिग बॉस 17

Bigg Boss 17 : बिग बॉस हाउस का माहौल एक बार फिर से गरमा गया है, जहां नॉमिनेट करने पर मन्नारा चोपड़ा ने विक्की जैन पर जमकर भड़ास निकाली. जानिए मन्नारा ने क्या कहा?.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Jan 9, 2024, 11:06 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के दबंग एक्टर सलमान खान के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' का 17वीं सीजन चल रहा है, जो कि दिन-ब-दिन पॉपुलर होता जा रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच कहासुनी हो या कोई टास्ट, दर्शक कोई भी एपिसोड छोड़ते नहीं हैं. इस बीच बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें विक्की जैन और मन्नारा चोपड़ा के बीच कहासुनी होती नजर आ रही है.

बता दें कि अपकमिंग बिग बॉस एपिसोड के प्रोमो में मन्नारा चोपड़ा, विक्की जैन पर भड़ास निकालती नजर आ रही हैं. आगे बता दें कि विक्की जैन, मन्नारा को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करते नजर आएंगे, जिससे दोनों के बीच तगड़ी लड़ाई होती नजर आएगी. चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में नॉमिनेशन टास्क दिखाया गया, जहां घर की कैप्टन अंकिता को एक कंटेस्टेंट की फोटो लगानी थी और उन्हें नॉमिनेट करने वालों को बजर बजाना था.

मन्नारा चोपड़ा

वहीं, मन्नारा चोपड़ा की बारी आने पर विक्की जैन ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया. इस पर गुस्साई मन्नारा ने कहा 'शटअप, मैं कन्वेनिएंस के लिए तुमसे बात नहीं करती हूं. इस सप्ताह के नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स में से मन्नारा चोपड़ा, विक्की जैन, समर्थ, अभिषेक, अरुण, आयशा और मुनव्वर फारुकी शामिल हैं. आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्य भी आएंगे, जहां कई लोग खुश और इमोशनल नजर आएंगे. इनमें सबसे पहले अंकिता की मां और फिर विक्की की मां एंट्री करेंगी.

यह भी पढ़ें:'बिग बॉस' में अंकिता के कैप्टन बनते ही विक्की जैन से हुई फाइट, पति ने कहा- बड़ी आई कैप्टन...

ABOUT THE AUTHOR

...view details