मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के दबंग एक्टर सलमान खान काकंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' दिन ब दिन पॉपुलर होता जा रहा है. सीजन के लेटेस्ट एपिसोड में कई रोमांचकारी मोड़ देखने को मिल रहे हैं. इस बीच शो में टीवी कपल ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब ईशा की अपनी को-कंटेस्टेंट खानजादी से लड़ाई हो गई.
बिग बॉस में टूटी जोड़ी! झगड़े के बाद ईशा मालविय-समर्थ जुरेल का हुआ ब्रेकअप - ईशा मालविया समर्थ जुरेल ब्रेकअप खबर
Bigg Boss 17 : कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में टीवी कपल ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का कथित तौर पर ब्रेकअप हो गया है.
By IANS
Published : Dec 2, 2023, 11:02 PM IST
बता दें कि लड़ाई के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला, जहां खानजादी ने ईशा पर तंज कसते हुए कहा कि वह दो घोड़ों (अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल) की सवारी कर रही हैं, वहीं ईशा ने खानजादी के माता-पिता को लड़ाई में घसीट लिया और यह बात समर्थ को अच्छा नहीं लगा, उन्होंने ईशा को 'बदतमीज' कहा और उससे कहा कि उसे खानजादी के माता-पिता का जिक्र नहीं करना चाहिए था. इसके बाद, ईशा और समर्थ के बीच भी लड़ाई शुरू हो गई और गुस्से में ईशा ने कहा कि मुझे तेरे साथ नहीं रहना है.
आगे बता दें कि जब शो शुरू हुआ तो ईशा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ 'बिग बॉस 17' में एंट्री की और फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. शो ने नया मोड़ ले लिया और शो में उनके करंट ब्वॉयफ्रेंड समर्थ की एंट्री हो गई और इस दौरान अभिषेक को रोते हुए देखा गया. चौबीसों घंटे कैमरे की निगरानी वाले इस शो में ईशा और समर्थ अक्सर अपनी नजदीकियों के कारण सुर्खियां बटोरते रहे हैं. दोनों के करीब आने के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.