मुंबई:'बिग बॉस 17' के लेटेस्ट एपिसोड में फैमिली वीक चल रहा है. इस कड़ी में ईशा मालविया के पिता ने शो में एंट्री की और उन्होंने इस दौरान ईशा से बात करते हुए उस घटना का जिक्र किया, जिसमें अभिषेक कुमार ने समर्थ जुरेल को थप्पड़ मारा था. पिता-बेटी की जोड़ी के बीच इमोशनल मोमेंट के बाद ईशा के पिता ने घटना के बारे में बात करते हुए उससे अभिषेक को पोक न करने के लिए कहा.
अभिषेक कुमार के सपोर्ट में उतरे ईशा मालवीय के पिता, बोले- पोकिंग करना गलत था - Isha Malviya father Abhishek
Bigg Boss 17 : बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट ईशा मालविय के पिता अन्य कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार के सपोर्ट में उतरते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पोकिंग करना गलत था.
By IANS
Published : Jan 14, 2024, 2:32 PM IST
ईशा के पिता ने कहा कि तुम्हें वह नहीं करना चाहिए था जो तुमने किया, हर चीज की एक सीमा होती है, खासकर पोकिंग की. आप लोगों ने उसे बहुत पोक किया और यह गलत है...बहुत गलत बात है ये. ईशा उनसे सहमत हुईं और वादा किया कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेंगी. बाद में, ईशा के पिता और समर्थ को थेरेपी रूम के अंदर बुलाया गया. ईशा के पिता ने समर्थ से कहा कि वह ईशा के मामलों में न पड़ें और शो में अपना गेम खेलें.
ईशा को भी अभिषेक की मां के साथ थेरेपी रूम के अंदर बुलाया गया, जहां दोनों को शो के अतीत के बारे में चर्चा करते देखा गया. उन्होंने कहा कि यह सब बाहर के लोगों को दुख पहुंचा रहा है. शो में बाहरी मुद्दों पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. उनकी मां ने ये भी कहा था कि अगर ईशा को अभिषेक को शो में देखना पसंद नहीं है तो उन्हें अभिषेक से इग्नोर करना चाहिए.