मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के दबंग एक्टर सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' की टीआरपी बढ़ती जा रही है. वहीं, टीवी शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आते जा रहे हैं. इस बीच अपकमिंग एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घर की कप्तान ईशा मालविय यह तय करती नजर आ रही हैं कि नॉमिनेटेड लोगों में से किसे बाहर किया जाएगा, यह इस बात इस पर निर्भर करेगा कि किसने नियम तोड़े हैं.
कैप्टन ईशा मालविय ने कही ये बड़ी बात, बोलीं- बिग बॉस में मेरी जिससे नहीं जमेगी वो ... - बिग बॉस 17
Bigg Boss 17 Isha Malviya : 'बिग बॉस 17' के अपकमिंग एपिसोड में मसाला लगने वाला है. एपिसोड में हाउस की कप्तान ईशा मालविय यह तय करती नजर आएंगी कि नॉमिनेटेड लोगों में से किसे बाहर किया जाएगा. इस दौरान वह बड़ी बात कहती नजर आ रही हैं.
By IANS
Published : Dec 24, 2023, 10:15 PM IST
बता दें कि इस सप्ताह के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में ऐश्वर्या शर्मा भट्ट, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे और अनुराग डोभाल शामिल हैं. चैनल द्वारा साझा किए गए प्रोमो में ईशा को आर्काइव रूम में बुलाया जाता है, जहां बिग बॉस उनसे कहते हैं कि नियम तोड़ने के आधार पर कौन इस हफ्ते में होगा, यह फैसला आपका होगा. इस पर ईशा ने कहा कि वह उस व्यक्ति को बाहर करना चाहेंगी जिसके साथ उनकी ज्यादा नहीं बनती. उन्होंने कहा मैं चाहूंगी जिनसे मेरी कम लेवल पर बनती है मैं उनको हटाऊं.
ऐसा लगता है कि नील भट्ट की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा भट्ट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ईशा द्वारा लिए गए फैसले को सुनकर, नील ने कहा कि क्या? नियम तोड़ो. मुनव्वर फारकी ने कहा कि क्या बेवकूफी भरा फैसला है. गार्डन एरिया में ईशा को घर के सदस्यों से यह कहते हुए सुना जाता है कि यह उसका फोन था, जिस पर, नील ने कहा कि आप यहां रहने के लायक नहीं हैं तो इस पर ईशा ने जवाब दिया मेरी जिससे नहीं जमेगी वो जाएगा.