मुंबई: मोस्ट अवेटेड 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड प्रीमियर शुरु हो चुका है, इसकी शुरुआत सलमान खान ने अपने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से की. उन्होंने एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट का जोरदार स्वागत किया. 'बिग बॉस 17' का प्रीमियर रविवार 15 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे हैं, जिसका बिग बॉस के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. सलमान खान 'बिग बॉस 17' के होस्ट के रूप में लौटे और शो के वफादार शांत नहीं रह सके! शायद ही हम 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एल्विश यादव की बड़ी जीत से उबरे थे कि शो इस बार टीवी फॉर्मेट में वापस आ गया है. अब शो आखिरकार शुरू हो गया है.
पहली बार, 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट को घर के अंदर अपने फोन ले जाने की परमिशन दी जा सकती है, लेकिन हमें यकीन है कि यह एक ट्विस्ट के साथ होगा. इसके अलावा शो में कई और नई चीजें भी जुड़ी हैं जैसे 'आर्काइव रूम' और घर की थीम 'इस बार गेम नहीं होगा सबके लिए सेम टू सेम' है.