दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 17 का Nomination रहा काफी सरप्राइजिंग, मुनव्वर फारुकी समेत इन कंटेस्टेट्स का लिस्ट में आया नाम - कंटेस्टेंट एलिमिनेशन इन बिग बॉस 17

Bigg Boss 17 Elimination: बिग बॉस के पिछला एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग था. दरअसल मुनव्वर फारुकी से लेकर खानजादी, अनुराग डोभाल जैसे कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट किया गया.

Bigg Boss 17
बिग बॉस 17

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 7:15 AM IST

मुंबई:बिग बॉस 17 का पिछला एपिसोड काफी एंटरेटनिंग और सरप्राइजिंग था. एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस द्वारा घर के रूम सिस्टम को बंद करने के अनाउंसमेंट के साथ हुई. और घर के सभी कंटेस्टेंट को लिविंग रूम में रहने के लिए कहा गया. जिसके बाद एलिमिनेशन राउंड हुआ जिसमें मुनव्वर फारुकी, विक्की जैन जैसे कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया.

इस हफ्ते, कंटेस्टेंट का बीबी कैफे में स्वागत किया गया, जहां कंटेस्टेंट के नाम पुकारे जाएंगे और जो भी व्यक्ति उस व्यक्ति को नामांकित करना चाहता है, वह कारण बताकर उसे नॉमिनेट कर सकता है. समस्या यह थी कि जो प्रतियोगी बिग बॉस द्वारा बुलाए गए व्यक्ति को नॉमिनेट करना चाहता था, उसे उस व्यक्ति पर कॉफी फेंककर नॉमिनेट करना था.

जहां कुछ प्रतियोगियों ने कार्य को सम्मानपूर्वक पूरा किया, वहीं कुछ ने क्रूरतापूर्वक उनके चेहरे पर कॉफी फेंककर अपने कॉम्पिटिशन पर अपनी निराशा व्यक्त की. तीन या अधिक वोट पाने वाला कोई भी कंटेस्टेंट पूरे वीक के लिए नॉमिनेट हो जाता है. इस हफ्ते कई कंटेस्टेंट एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हुए हैं. जहां कुछ नाम अपेक्षित हैं, वहीं कुछ काफी चौंकाने वाले भी हैं. इस वीक नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में नील भट्ट शामिल हैं, जिन्हें विक्की, अनुराग, सना, सनी और अरुण ने नॉमिनेट किया है.

लगभग सात सप्ताह के बाद, मुनव्वर फारुकी को नॉमिनेट किया गया है. उन्हें अब तक कभी भी नॉमिनेट नहीं किया गया था. इसके साथ ही अनुराग डोभाल, सना रईस खान, अभिषेक कुमार, खानजादी भी नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details