दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस में छलका अंकिता लोखंडे का दर्द, बोलीं- रिश्तों में धोखा मिला मुझे - अंकिता लोखंडे

Ankita Lokhande Reveals : बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे का अपने पति विक्की जैन के साथ ही शो में अनबन चल रही है. इस बीच एक्ट्रेस ने रिश्तों को लेकर खुलासा किया और बताया कि उन्हें भी रिश्तों में धोखा मिल चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 10:42 AM IST

मुंबई:सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' हर एक दिन एक नए मुद्दे के साथ हाउस का तापमान बढ़ाता नजर आ रहा है.शो में कंटेंस्टेंट्स के बीच कॉम्पटिशन इतना बढ़ चुका है कि दोस्त हो या पति-पत्नी हर रिश्ता तार-तार होता दिख रहा है और हर जगह फाइट होती नजर आ रही है और शो में हर कंटेंस्टेंट किसी भी हाल में टास्क को पूरा करना चाह रहा है. इस बीच एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता भी काफी संवेदनशील मोड़ पर है. इस बीच अंकिता ने अपनी जिंदगी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

बता दें कि अंकिता लोखंडे- विक्की जैन के साथ अपनी शादी के बुरे दौर से गुजर रही हैं और आए दिन यह इस जोड़े के बीच कहासुनी होती नजर आती है. इस बीच अंकिता एक लेटेस्ट एपिसोड में यह कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने भी धोखे को फेस किया है. जी हां! दरअसल, आयशा खान रोती हुई अंकिता को कहती हैं कि मुनव्वर ने उन्हें धोखा दिया है. आयशा ने कहा कि कि पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन ने उनसे तब कॉटेक्ट किया था जब वह सोशल मीडिया नजीला सीताशी को डेट कर रहे थे. आयशा ने अंकिता से आगे कहा कि इस सब में मेरी क्या गलती थी? मैंने कभी उसके या किसी के साथ गलत नहीं किया. अगर वह नजीला के साथ रिश्ते में था और उसके साथ सब कुछ जारी रखना चाहता था तो उसे मुझसे कॉटेक्ट नहीं करना चाहिए था.

इस पर अंकिता ने आयशा को समझाने की कोशिश की और सांत्वना देते हुए कहा कि वह भी अपनी जिंदगी में ऐसी ही स्थिति में थी. अकिता ने कहा कि 'मैं ये सब समझ सकती हूं, जिससे आप गुजर रही हैं. मैंने भी ये सब फेस किया है. अंकिता दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में थीं, जो कि साल 2016 में टूट गया.

यह भी पढ़ें:'बिग बॉस' में अंकिता के कैप्टन बनते ही विक्की जैन से हुई फाइट, पति ने कहा- बड़ी आई कैप्टन...

ABOUT THE AUTHOR

...view details