मुंबई: 'बिग बॉस' सीजन 16 को अपना विनर मिल चुका है. यह शो 01 अक्टूबर 2022 को शुरू हुआ था. शो के होस्ट सलमान खान ने एक-एक करके सेलिब्रेटी कंटेस्टेंट को मंच पर बुलाकर दर्शकों से रूबरू कराया. इसी कड़ी में मंच पर पुणे के रैपर एमसी स्टेन की एंट्री हुई. इस दौरान एससी स्टेन के स्ट्रगल और सक्सेस की कहानी ने सलमान खान का दिल जीत लिया था. सलमान ने स्टेन की खूब तारीफ की. शो के दौरान स्टेन ने अपने नाम से लेकर अपनी गर्लफ्रेंड तक के बारे में कई खुलासे किए थे. वहीं, घर के अंदर 130 से अधिक दिनों की लड़ाई के बाद बीते रविवार (12 फरवरी) को एमसी स्टेन को 'बिग बॉस' सीजन 16 का विजेता घोषित किया गया. एमसी स्टेन ने शिव ठाकरे को पछाड़ते हुए ट्रॉफी के साथ 31 लाख रुपये और लग्जरी कार अपने नाम की.
कौन है एमसी स्टेन?
एमसी स्टेन का जन्म 30 अगस्त 1996 में पुणे (महाराष्ट्र) में हुआ था. वह पुणे में ही पले-बढ़े. उन्होंने पुणे के एक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. स्टेन को पढ़ाई से ज्यादा गानों का शौक था, इसलिए वह अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आगे नहीं पढ़ सके.
अल्ताफ से कैसे बने एमसी स्टेन ?
एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है. स्टेन को अल्ताफ तडवी के नाम भी जाना जाता है. दरअसल, अल्ताफ इंटरनेशनल गायक एमिनेम (Eminem) के बहुत बड़े फैन है. एमिनेम फैंस ने उन्हें 'स्टेन' कहकर पुकारने लगे. तब से उन्होंने अपना नाम एमसी स्टेन रख लिया.
ये भी पढे़ं : Bigg Boss 16 : MC स्टेन की जीत पर भड़के प्रियंका चौधरी के फैंस, ट्विटर पर हो रहा बिग बॉस का बायकॉट
स्टेन एक भारतीय रैपर, सॉन्ग राइटर, म्यूजिक प्रोड्यूसर और कंपोजर हैं. 2018 में एमसी स्टेन का पहला गाना 'वाटा' उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. वहीं, 2019 में वह अपने गाने 'खुजा मत' की रिलीज के बाद लोकप्रिय हुए. वह सिर्फ 12 साल के थे जब उन्होंने कव्वाली गाना शुरू किया. उन्हें रैप संगीत से उनके भाई ने परिचित कराया था. रैपिंग में आने से पहले, स्टेन बी-बॉयिंग और बीटबॉक्सिंग में थे. उनके वन लाइनर्स जैसे 'शेमड़ी', 'एप्रिशिएट यू', 'हक से', 'फील यू ब्रो', 'हिंदी मातृभाषा' और 'रावस' ने पूरे देश का ध्यान खींचा है. स्टेन खुद को 'बस्ती का हस्ती' कहते हैं.