मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के विवादित टीवी शो 'बिग बॉस 16' के लेटेस्ट एपिसोड में नया रुख देखने को मिला, जहां विकास मानकतला ने अर्चना गौतम को 'नीच जाति के लोग' कहने पर माफी मांगी है. शो के होस्ट सलमान खान ने लड़ाई के दौरान अन्य हाउसमेट्स के खिलाफ अर्चना की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की.
Bigg Boss 16: विकास ने 'जातिसूचक कमेंट' को लेकर अर्चना से मांगी माफी, बोले- Sorry... - Archana Gautam
'बिग बॉस 16' में चाय को लेकर हुई विकास मानकताला और अर्चना गौतम के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि विकास ने अर्चना पर जातिसूचक कमेंट तक कर दी. फिर क्या था अब विकास ने अर्चना को सॉरी कहा है. यहां पढ़िए क्या रहा अर्चना और सलमान खान का रिएक्शन.
Etv Bharat
बता दें कि कुछ देर के बाद अर्चना और विकास मानकतला को कन्फेशन रूम में बुलाया गया और उन्हें सूचित किया गया कि निर्माता और न ही रियलिटी शो किसी भी तरह की भेदभावपूर्ण टिप्पणी का समर्थन करते हैं. इसके बाद विकास ने अपने कमेंट के लिए माफी मांगी और अर्चना ने बिग बॉस से कहा कि वह उनकी माफी स्वीकार करती हैं और खुश हैं कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है.
यह भी पढ़ें:अनुपम खेर ने शेयर किया 2022 का थैंकफुल पोस्ट, खूबसूरती से कही दिल की बात