मुंबई: कलर्स पर प्रसारित होने वाले विवादित टीवी शो 'बिग बॉस 16' में नजर आए लेखक और निर्देशक साजिद खान शो से बाहर हो गए हैं. बिग बॉस ने उनके बाहर निकलने की घोषणा की. बिग बॉस हाउस में उनके दोस्तों के लिए बेहद भावुक पल रहा. बिग बॉस ने साजिद से कहा कि कंटेस्टेंट्स और आपके फैंस के साथ आपकी बॉन्डिंग काफी मुश्किल रही. आप ऐसे इकलौते कंटेस्टेंट हैं, जिसे घर का हर कंटेस्टेंट सम्मान देता है.
इसके अलावा, साजिद ने कंटेस्टेंट और बिग बॉस के प्रति आभार व्यक्त किया. साजिद खान, श्रीजिता डे और अब्दु रोजिक के बाद तीसरे कंटेस्टेंट हैं जो बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं, जब साजिद खान के घर से बाहर करने का ऐलान किया गया तो उनके दोस्त और अन्य कंटेस्टेंट्स भावुक हो गए, यहां तक की उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्हें शो से विदाई देते हुए उन्होंने गले लगा लिया.