दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss Update: साजिद खान 'बिग बॉस' से बाहर, इमोशनल हुए कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 16 सीजन के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे साजिद खान बिग बॉस हाउस से बाहर हो गए हैं. यहां देखिए बिग बॉस अपडेट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 15, 2023, 8:46 PM IST

मुंबई: कलर्स पर प्रसारित होने वाले विवादित टीवी शो 'बिग बॉस 16' में नजर आए लेखक और निर्देशक साजिद खान शो से बाहर हो गए हैं. बिग बॉस ने उनके बाहर निकलने की घोषणा की. बिग बॉस हाउस में उनके दोस्तों के लिए बेहद भावुक पल रहा. बिग बॉस ने साजिद से कहा कि कंटेस्टेंट्स और आपके फैंस के साथ आपकी बॉन्डिंग काफी मुश्किल रही. आप ऐसे इकलौते कंटेस्टेंट हैं, जिसे घर का हर कंटेस्टेंट सम्मान देता है.


इसके अलावा, साजिद ने कंटेस्टेंट और बिग बॉस के प्रति आभार व्यक्त किया. साजिद खान, श्रीजिता डे और अब्दु रोजिक के बाद तीसरे कंटेस्टेंट हैं जो बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं, जब साजिद खान के घर से बाहर करने का ऐलान किया गया तो उनके दोस्त और अन्य कंटेस्टेंट्स भावुक हो गए, यहां तक की उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्हें शो से विदाई देते हुए उन्होंने गले लगा लिया.



रिपोर्ट के अनुसार, मंदाना करीमी और सोना महापात्रा सहित कई लोगों ने साजिद के बिग बॉस में एंट्री की आलोचना की थी. इस बीच, 'वीकेंड का वार' एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने फैमिली वीक के दौरान निमृत कौर के व्यवहार पर सवाल उठाए. सलमान खान ने कौर से कहा कि उसके पिता सही हैं और उसे उनका मार्गदर्शन सुनना चाहिए. इसके बाद निर्माता संदीप सिकंद और नए एंकर दिबांग ने शो में प्रवेश किया. दोनों ने टीना दत्ता और शालिन भनोट की खिंचाई की और उनके रिश्ते को नकली बताया. उन्होंने शालिन को टीना के बिना अपना असली पक्ष सामने लाने के लिए भी कहा.

यह भी पढ़ें:Akshay Kumar OTT: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुपरहिट हुए अक्षय कुमार, लगातार तीसरे साल इन फिल्मों संग मारी छलांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details