मुंबई: सलमान खान के विवादित टीवी शो बिग बॉस 16 में सदस्यों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अपकमिंग एपिसोड में सदस्य एक दूसरे को गाली देते नजर आएंगे. प्रियंका चौधरी और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच पहली बार बहस दिखेगी लेकिन इस बार लड़ाई में कई हदें भी पार होगी. वहीं, प्रतियोगी अर्चना गौतम और कप्तान अब्दू रोजिक के बीच एक बार फिर तीखी नोकझोंक हो गई. क्योंकि उन्होंने उनके आदेश को मानने से इनकार कर दिया. ताजा प्रोमो में देखा गया कि अब्दू अर्चना से परेशान हैं, क्योंकि वह सुबह सो रही हैं. वह उन्हें बिस्तर छोड़ने के लिए कहते हैं, लेकिन वह तैयार नहीं होती हैं.
बता दें कि प्रियंका और निमृत दोनों को पहले से ही खाने को लेकर बहस करते देखा गया, प्रियंका ने कम खाना मिलने के खिलाफ आवाज उठाई थी और निमृत ने उसे यह कहा कि ऐसी चीजें चीप हैं. इसके बाद गरमागरम लड़ाई शुरू हुई, निमृत कहती हैं कि वह उसे थप्पड़ मारेगी और वह प्रियंका को गाली देती भी नजर आई. बाद में प्रियंका और अंकित के बीच भी इस मुद्दे पर बहस हो जाती है परंतु बाद में स्थिति नॉर्मल हो जाती है.