Adipurush: रिलीज के पहले ही दिन आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, इतना रहा Day 1 का कलेक्शन - आदिपुरुष कॉन्ट्रोवर्सी
हाल ही में रिलीज हुई ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' ने इतने विवादों में रहने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है. जानिए कितनी रही फिल्म की पहले दिन की कमाई...
रिलीज के पहले ही दिन आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
By
Published : Jun 17, 2023, 12:14 PM IST
मुंबई:प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष आखिरकार सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हो गई. फिल्म के लिए रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हो चुकी थी. वहीं रिलीज होने के बाद इस फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया है.
16 जून को रिलीज हुई प्रभास की 'आदिपुरुष' ने अपने पहले दिन बड़े पैमाने पर शुरुआत की. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान-अभिनीत आदिपुरुष को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. क्योंकि फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी. फिल्म को अपने वीएफएक्स और डॉयलॉग्स के लिए शुरुआती दिन में काफी ट्रोल किया गया. लेकिन इसके बावजूद पहले दिन ही आदिपुरुष को सिनेमाघरों में धमाकेदार ओपनिंग मिली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने हिंदी में 35 करोड़ रुपये, तेलुगु में 58.50 करोड़ रुपये, मलयालम में 0.40 करोड़ रुपये, तमिल में 0.70 करोड़ रुपये और फिल्म के कन्नड़ संस्करण में 0.4 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ ही फिल्म की पहले दिन की टोटल कमाई 95 करोड़ बताई जा रही है, फिल्म सभी भाषाओं में पहले दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी छू सकती है. आदिपुरुष पांच भाषाओं (हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़) में रिलीज हुई है.
ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित 'आदिपुरुष' वाल्मीकि की रामायण पर आधारित एक माइथोलॉजिकल स्टोरी है. फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सनोन सीता और सैफ अली खान रावण के रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नाग हनुमान के किरदार में हैं. आदिपुरुष को 500 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया.