दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Big B: 81वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे अमिताभ को इन आइकॉनिक डायलॉग्स ने बनाया 'सदी का महानायक'

Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस साल अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर आइए आपको रुबरु करवाते हैं उनकी फिल्मों में बोले गए कुछ फेमस डायलॉग्स से जिनसे उन्हें हर घर में पहचान मिली.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 11:03 PM IST

मुंबई:दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक ऐसे ही नहीं कहा जाता. उन्होंने अपनी एक्टिंग और अदाकारी से करोड़ों फैंस के दिल में जगह बनाई है. लोग आज भी अमिताभ के करियर की उन शुरुआती फिल्मों को देखना पसंद करते हैं जिनसे अमिताभ को देशभर में पहचान मिली थी. खासकर उन फिल्मों के डायलॉग आज भी लोगों के जेहन में हैं.

अमिताभ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' 1969 से की थी. उन्हें एक्शन स्टार बनाने वाली फिल्म 'जंजीर' थी जो कि 1973 में रिलीज हुई. जिसके बाद फिल्म 'दीवार' (1975) से उन्हें 'एंग्री यंग मैन' का टैग दिलवा दिया. अमिताभ को घर-घर में फेमस बनाने वाली थी उनकी आवाज जो कि आज भी करोडों लोगों के दिलों में राज करती है. आज उनके बर्थडे पर आइए उनके कुछ डायलॉग्स को याद करते हैं जिन्होंने अमिताभ को सदी का महानायक बना दिया.

1.'आज खुश तो बहुत होंगे तुम...'
फिल्म 'दीवार' का यह डायलॉग आज भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है. इस जमाने की कई फिल्मों में अमिताभ के इस डायलॉग को रीक्रिएट किया जाता है.

2.डॉन का इंतजार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है
फिल्म 'डॉन' 1978 के इस डायलॉग ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी.

3. कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है

यह रोमांटिक डायलॉग अमिताभ की फिल्म 'कभी-कभी' 1976 का है जिसमें उनकी को-स्टार रेखा थी.

4.हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरु होती है

बिग बी द्वारा बोला गया यह डायलॉग आज भी कई फिल्मों में रीक्रिएट किया जाता है. वहीं आम लोगों की जुबान पर यह डायलॉग आज भी चढ़ा हुआ है.

5. विजय दीनानाथ चौहान पूरा नाम
फिल्म 'अग्निपथ' 1990 में बोला गया यह डायलॉग उन दिनों काफी चर्चा में था.

6. परंपरा, प्रतिष्ठा अनुशासन
फिल्म 'मोहब्बतें' में बोले गए इस डायलॉग ने अमिताभ की छवि को काफी ऊंचाई पर पहुंचा दिया.

7. रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है शहंशाह
शहंशाह 1988 में अमिताभ के द्वारा बोला गया यह डायलॉग आज भी उनकी पहचान है. इस पावरफुल डायलॉग ने अमिताभ को फेमस कर दिया.

8. देवियों और सज्जनों
'देवियों और सज्जनों' अमिताभ द्वारा होस्ट किए जा रहे शो कौन बनेगा करोड़पति से फेमस हुआ, यह डायलॉग आज अमिताभ की पहचान बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details