मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर कई सेक्टर के दिग्गज और फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर लोकप्रिय मलयालम एक्ट्रेस स्वेता मेनन ने बिग बी के संग की यादें ताजा कीं और बताया कि कैसे उन्होंने एक्टर को 10 साल की उम्र में प्रपोज किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि यह घटना प्रयागराज में हुई थी.
उन्होंने कहा, मेरे पिता वायु सेना के अधिकारी थे और एक दिन उन्होंने मुझसे बताया कि राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन, इंदिरा गांधी की अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज आ रहे हैं. मैंने कहा कि मैं उनसे मिलना चाहती हूं तो मेरे पिता ने साफ मना कर दिया. फिर वह अवसर आया जब हम वायु सेना के कैंपस में रह रहे थे. मैं सुबह उठी और बिना ब्रश किए भाग कर कार्यक्रम स्थल पहुंच गई. वहां बिल्कुल सन्नाटा था और समारोह चल रहा था. फिर क्या था मैं बच्चन साहब के पास पहुंची और उनसे कहा कि 'मुझसे शादी कर लो क्योंकि मैं तुमसे प्यार करती हूं'.