दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

जब 10 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने अमिताभ को किया था प्रपोज- मुझसे शादी कर लो - big b birthday special

अमिताभ बच्चन को 10 साल की उम्र में मलयालम एक्ट्रेस स्वेता मेनन ने प्रपोज किया था. उन्होंने बिग बी के साथ की अपनी मजेदार यादें शेयर की हैं.

Etv Bharat
अमिताभ को प्रपोज

By

Published : Oct 11, 2022, 1:43 PM IST

मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर कई सेक्टर के दिग्गज और फैंस उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस मौके पर लोकप्रिय मलयालम एक्ट्रेस स्वेता मेनन ने बिग बी के संग की यादें ताजा कीं और बताया कि कैसे उन्होंने एक्टर को 10 साल की उम्र में प्रपोज किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि यह घटना प्रयागराज में हुई थी.

उन्होंने कहा, मेरे पिता वायु सेना के अधिकारी थे और एक दिन उन्होंने मुझसे बताया कि राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन, इंदिरा गांधी की अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज आ रहे हैं. मैंने कहा कि मैं उनसे मिलना चाहती हूं तो मेरे पिता ने साफ मना कर दिया. फिर वह अवसर आया जब हम वायु सेना के कैंपस में रह रहे थे. मैं सुबह उठी और बिना ब्रश किए भाग कर कार्यक्रम स्थल पहुंच गई. वहां बिल्कुल सन्नाटा था और समारोह चल रहा था. फिर क्या था मैं बच्चन साहब के पास पहुंची और उनसे कहा कि 'मुझसे शादी कर लो क्योंकि मैं तुमसे प्यार करती हूं'.

मेनन ने आगे बताया कि फिर मैंने अपने पिता की ओर देखा तो वह गुस्से में थे और तभी एक और अधिकारी आए और मुझे वहां से ले गए. उन्होंने यादें शेयर करते हुए आगे बताया कि 'साल बीत गए और 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता जीतने के बाद, परंपरा के अनुसार, विजेता अगले वर्ष अगले विजेता को पास सौंपता है. यह मुंबई में हुआ था और मैं मंच पर जा रही थी तब मैंने देखा कि बच्चन साहब मेरे बगल में खड़े हैं.

उनको देखकर मैं स्तंभ रह गई और फिर मैं नीचे गिर गई इसके बाद अमिताभ जी ने मुझे उठाया. यह मेरे लिए बहुत शानदार पल था. मेनन ने बॉलीवुड सहित विभिन्न उद्योगों में काम किया है और वर्तमान में एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के साथ काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- Chandrachur singh Birthday: जानिए कहां हैं 'जोश' के हैंडसम बॉय चंद्रचूड़ सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details