दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Big B B'Day: अक्षय कुमार-संजय दत्त समेत इन बॉलीवुड सेलेब्स ने बिग बी को दी जन्मदिन की खूब बधाई - अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के 80वें बर्थडे पर पूरे बॉलीवुड ने दी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई. फैंस भी उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं.

अक्षय कुमार-संजय दत्त
अक्षय कुमार-संजय दत्त

By

Published : Oct 11, 2022, 9:17 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 11:26 AM IST

हैदराबाद :सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस भर-भरकर बिग बी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

अक्षय कुमार ने बिग बी संग तस्वीरे शेयर कर उन्हें बधाई पोस्ट में लिखा है, 'पूरी पीढ़ी जो एक ही आदमी को देखकर हीरो बनने चली आई वो हैं अमिताभ बच्चन..उनके मेरी ओर से जन्मदिन की बधाई, मेरी प्रेरणा बच्चन साहब, आपको 80वां जन्मदिन मुबारक,'

संजय दत्त ने भी दी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेरों बधाई.

अनुपम खेर ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, ' आदरणीय अमित जी! जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।प्रभु आपको लंबी एवं स्वास्थ्य आयु प्रदान करें।आप मेरे लिए ना केवल अभिनेता के रूप में प्रेरणात्मक हैं! बल्कि “आख़री रास्ता” से “ऊँचाई” तक आपके साथ काम करके जीवन के अलग अलग पहलुओं के बारे में सीखने को बहुत कुछ मिला है!

अजय देवगन ने भी दी बिग बी को जन्मदिन की बधाई. अजय ने लिखा है, 80वां जन्मदिन मुबारक, अगले शानदार साल की शुभकामनाएं, आप वाकई में हमें प्रेरित करने वाले हैं'.

अमिताभ बच्चन की नाती नव्या नंदा ने लिखा है, तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ'

कैटरीना कैफ के ससुर शाम कौशल ने पुरानी तस्वीरें शेयर कर बिग बी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, लेजेंड अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई, आप और आपके परिवार पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे.

शानदार एक्टर मनोज बाजपेयी ने बिग बी के शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, जन्मदिन मुबारक सर, हमेशा आपके पीछे खड़े हैं, आपका काम, प्यार जोश और संघर्ष हमें आगे बढ़ने में मदद करता है.

साउथ और हिंदी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने भी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, बिग बी के बंगले 'जलसा' के बाहर फैंस ने पहुंचकर उन्हें जन्मदिन पर खूब दुआएं और प्यार दिया'.

ये भी पढे़ं :Amitabh Bachchan Birthday : अमिताभ-रेखा के रोमांस सीन को देखकर रो पड़ी थीं जया

Last Updated : Oct 11, 2022, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details