दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 18, 2023, 1:10 PM IST

ETV Bharat / entertainment

HBD Bhumi Pednekar: भूमि पेडनेकर ने अपने बर्थ पर लिया पर्यावरण को बचाने का संकल्‍प, इस दिन करेंगी 'द भूमि फाउंडेशन' को लॉन्च

'दम लगा के हईसा' की फेम एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है. अपने इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने एक अहम फैसला लिया है.

HBD Bhumi Pednekar
भूमि पेडनेकर

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर मंगलवार को 34 वर्ष की हो गईं. भूमि एक एक्ट्रेस होने के साथ पर्यावरण प्रेमी भी हैं, और इसको लेकर भूमि ने एक संगठन 'द भूमि फाउंडेशन' बनाने का फैसला किया. उन्‍होंने पूरे भारत में इसके काम को आगे बढ़ाने को लेकर बात की.

भूमि पेडनेकर अगले कुछ महीनों में 'द भूमि फाउंडेशन' को लॉन्च करेंगी. इस संस्‍था का मकसद पूरे भारत में प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए संगठनों और जलवायु संरक्षणवादियों को सशक्त बनाना होगा. भूमि पेडनेकर ने कहा, 'वास्तविक परिवर्तन तभी हो सकता है जब हम अपने कार्यों के लिए जवाबदेही लेना शुरू करें और बड़े पैमाने पर समाज और मानवता के लिए सही काम करने के लिए आगे बढ़ें. मैं अपनी धरती को बचाने के लिए काम करना चाहती हूं, साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर वातावरण देकर जाना चाहती हूं. '

'बधाई दो' की एक्ट्रेस भूमि ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी होगी अगर भूमि फाउंडेशन उन लोगों को सशक्त बनाकर पर्यावरण को बचाने में प्रमुख भूमिका निभा सके जिन्होंने पृथ्वी की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.'

वह कहती हैं, 'भूमि फाउंडेशन को लॉन्च करने की दिशा में काम करना मेरे लिए खुशी की बात है और वह भी मेरे जन्मदिन पर, इससे ज्यादा खास कुछ नहीं हो सकता. मेरे नाम का मतलब पृथ्वी है. मैं अपनी कमाई का एक हिस्सा भूमि फाउंडेशन की ओर जाएगा ताकि इस धन का उपयोग पर्यावरण की सहायता के लिए किया जा सके.'

भूमि कहती हैं, 'एक जलवायु योद्धा रूप में मैं जागरूकता बढ़ाने, बातचीत को बढ़ावा देने और एक स्थायी पर्यावरण के निर्माण के लिए सब कुछ करना चाहती हूं. जब भूमि फाउंडेशन लॉन्च होगा तो इससे जलवायु संरक्षणवादियों और पर्यावरणविदों की सेना को मदद मिलेगी.'

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details