मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर मंगलवार को 34 वर्ष की हो गईं. भूमि एक एक्ट्रेस होने के साथ पर्यावरण प्रेमी भी हैं, और इसको लेकर भूमि ने एक संगठन 'द भूमि फाउंडेशन' बनाने का फैसला किया. उन्होंने पूरे भारत में इसके काम को आगे बढ़ाने को लेकर बात की.
भूमि पेडनेकर अगले कुछ महीनों में 'द भूमि फाउंडेशन' को लॉन्च करेंगी. इस संस्था का मकसद पूरे भारत में प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए संगठनों और जलवायु संरक्षणवादियों को सशक्त बनाना होगा. भूमि पेडनेकर ने कहा, 'वास्तविक परिवर्तन तभी हो सकता है जब हम अपने कार्यों के लिए जवाबदेही लेना शुरू करें और बड़े पैमाने पर समाज और मानवता के लिए सही काम करने के लिए आगे बढ़ें. मैं अपनी धरती को बचाने के लिए काम करना चाहती हूं, साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर वातावरण देकर जाना चाहती हूं. '
'बधाई दो' की एक्ट्रेस भूमि ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी होगी अगर भूमि फाउंडेशन उन लोगों को सशक्त बनाकर पर्यावरण को बचाने में प्रमुख भूमिका निभा सके जिन्होंने पृथ्वी की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.'