हैदराबाद :टीवी की 'क्वीन' एकता कपूर ने अपनी नई फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का एलान किया है. एकता ने फिल्म से एक पोस्टर भी शेयर किया है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस अपनी टी-शर्ट उतारती दिख रही हैं. यह एक्ट्रेस कौन हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है. फिल्म का पोस्टर शेयर कर स्टारकास्ट का खुलासा किया गया जरूर किया गया है. फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी समेत आदि कलाकारों का नाम रिवील किया है. फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' के प्रोड्यूसर एकता कपूर और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर और उनके पति करण बलूनी हैं.
Thank You For Coming : भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का एलान, रिलीज हुआ धांसू पोस्टर - Bhumi Pednekar
Thank You For Coming : भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल को लेकर फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का एलान किया गया है. देखें धांसू पोस्टर.
इस फिल्म को एक्टर अनिल कपूर के प्रोडक्शन हाउस अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क द्वारा बनाया जा रहा है. इस फिल्म में करन कुंद्रा भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को एक्टर अनिल कपूर के प्रोडक्शन हाउस अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क द्वारा बनाया जा रहा है. इस फिल्म में करण कुंद्रा भी नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म से करण बलूनी अपना फिल्म डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर इस पोस्टर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
फैंस बस यह जानना चा रहे हैं कि यह एक्ट्रेस शहनाज है या फिर भूमि पेडनेकर. वहीं, कई यूजर्स ऐसे हैं जो इस तस्वीर पर भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं. अब सभी को फिल्म आगे की डिटेल्स का इंतजार है.