दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'भूल भुलैया-2' ने बनाया रिकॉर्ड, कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल - कार्तिक आर्यन की फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'भूल-भुलैया-2' से कमाई का यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें, कार्तिक की यह पहली फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ रुपये की कमाई की है.

'भूल भुलैया-2'
'भूल भुलैया-2'

By

Published : May 29, 2022, 5:16 PM IST

हैदराबाद :कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'भूल-भुलैया-2' ने दूसरे हफ्ते में घरेलू बॉक्स पर कमाई का शतक लगा दिया है. अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 'भूल-भुलैया-2' 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कार्तिक आर्यन की यह पहली फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही फिल्म इस साल (2022) की पांचवीं ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म से कार्तिक अब 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गये हैं.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई

बता दें, फिल्म देश में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार (20 मई) को 14.11 करोड़ रुपये कमाई की थी और इसी के साथ फिल्म इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.

वहीं, शनिवार (21 मई) को 18.34 करोड़ रुपये, रविवार (22 मई) को 23.51 करोड़ रुपये, सोमवार (23 मई) को 10.75 करोड़ रुपये, मंगलवार (24 मई) को 9.56 करोड़ रुपये, बुधवार (25 मई) को 8.51 करोड़ रुपये और गुरुवार (26 मई) को 7.57 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की. शुक्रवार (27 मई) को इतने करोड़ की कमाई कर फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुल कमाई अब 109.92 हो गई है.

फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई

फिल्म को विदेश में 625 स्क्रीन मिली, जहां (भूल भुलैया-2) 107.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है.

इस साल शतक लगाने वाली पांचवीं फिल्म

बता दें, 'भूल भुलैया-2' साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर कमाई का शतक लगाने वाली पांचवीं फिल्म बन गई है. इससे पहले आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (फरवरी), 'द कश्मीर फाइल्स' (मार्च), साउथ फिल्म 'आरआरआर' (मार्च) और 'केजीएफ-2' अप्रैल में यह कारनामा कर चुकी है.

कार्तिक की 5 बेस्ट फिल्में

कार्तिक की अगर पांच बेस्ट फिल्मों की कमाई की बात करें तो इसमें 'पति-पत्नी और वो' (55.97 करोड़), 'लुका-छिपी' (53.70 करोड़), 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (45.94 करोड़) और 'प्यार का पंचानामा' (39.25 करोड़) शामिल हैं.

ये भी पढे़ं : दोस्त की शादी में बाराती बनकर पहुंचे कार्तिक आर्यन, एक्टर की मस्ती की देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details