दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bholaa Review : सिनेमा घरों में 'भोला' हुई रिलीज, जानिए फिल्म को मिली कितनी रेटिंग - अजय देवगन निर्देशित फिल्म भोला

100 करोड़ की लागत से बनी अजय देवगन निर्देशित फिल्म 'भोला' रिलीज हो गई है. रिलीज होने के बाद दर्शक और विश्लेषक अपने-अपने हिसाब से फिल्म का रिव्यू दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Bholaa Film Review
भोला

By

Published : Mar 30, 2023, 5:43 PM IST

मुंबई: अजय देवगन निर्देशित फिल्म 'भोला' गुरुवार को रिलीज हो गई है. फिल्म के रिलीज होने पर दर्शकों और उनके फैंस की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में अपनी समीक्षा शेयर की है. वन वर्ड रिव्यू शेयर करते हुए तरण आदर्श ने फिल्म को मास अपिलिंग बताया है.

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म 'भोला' को साढ़े तीन स्टार की रेटिंग दी है. उन्होंने कहा कि अजय देवगन और तब्बू अभिनीत यह फिल्म शानदार एक्शन दृश्यों भरा हुआ है. वहीं गायक रवि बसरूर के बैक ग्राउंड म्यूजिक ने फिल्म में सोने पर सुहागा का काम किया है. इस दौरना उन्होंने फिल्म की खामियों को गिनाते हुए कहा है कि स्क्रीनप्ले को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकता है. बेतहर प्रभाव जेनरेट करने के लिए रन टाइम को कम करने का विकल्प था, जिसे उपयोग किया जाना चाहिए था.

यूं तो फिल्म का आनंद दर्शकों ने शुक्रवार को सिलवर स्क्रीन्स पर लिया. लेकिन बुधवार को परिवार संग स्क्रिनिंग करने के लिए पहुंचे अजय देवगन मुंबई में स्पॉट किये गये. अजय देवगन ने पत्नी काजोल और बेटे के साथ फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग का आनंद लिया. इस दौरान अजय देवगन की मां वीणा देवगन, कॉजोल की मां तनुजा, अंकल देव मुखर्जी व परिवार से जुड़े कई अन्य लोग भी साथ थे. अजय देवगन के फैंस फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं अजय देवगन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अजय देवगन भी मजाकिया लहजे में फैंस के सवालों और कमेंट्स का जबाव दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-फिल्म प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे अजय देवगन, बोले- बाप-बेटी के रिश्ते की कहानी है 'भोला'

ABOUT THE AUTHOR

...view details