दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : बीवी-बच्चे या फ्रेंड्स नहीं...मां के साथ क्रिसमस मनाने निकला 'भोला', दिल को छू लेगा अजय देवगन का ये वीडियो - क्रिसमस सेलिब्रेशन अजय देवगन

Ajay Devgan With Mother : 'भोला' स्टार अजय देवगन का अक्सर खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आता है. इसी कड़ी में एक्टर का लेटेस्ट दिल को छू लेने वाला तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां के साथ क्रिसमस मनाने के लिए जाते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 4:22 PM IST

मुंबई:देश-दुनिया में धूमधाम के साथ लोगों ने क्रिसमस फेस्टिवल का जश्न मनाया. कोई फैमिली तो कोई अपने दोस्तों के साथ पार्टी में व्यस्त रहा. फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी एंजॉय करने में लगे रहे और लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्रिसमस मनाने के लिए पत्नी-बच्चों या फ्रेंड्स के साथ नहीं बल्कि मां के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए जाते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अजय देवगन अपनी मां के साथ जाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में 'भोला' स्टार रेड टी-शर्ट के साथ ब्लैक कैजुअल पैंट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, उनकी मां पिंक कलर का सूट पहनी हुई हैं और व्हिल चेयर पर बैठी हुई हैं और उनके पास एक हेल्पर मदद को खड़ा है. अजय देवगन का यह दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

इससे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को क्रिसमस की बधाई देते हुए सिंघम एक्टर ने झलक शेयर की. अजय ने इंस्टाग्राम पर एक सजे हुए क्रिसमस ट्री का ब्लर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा 'मेरा क्रिसमस, धुंधला और उज्ज्वल. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन निर्देशक नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' में तब्बू के साथ नजर आएंगे. रोमांटिक ड्रामा कई भाषाओं में रिलीज होगी. इसके उनके पास निर्माता बोनी कपूर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'मैदान' और रोहित शेट्टी की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सिंघम अगेन' भी है.

यह भी पढ़ें:निसा की ट्रोलिंग से सलमान खान-अक्षय पर अजय देवगन ने की खुलकर बात, बोले- मुझे यह पसंद ...

ABOUT THE AUTHOR

...view details