दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

तलाक के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने मिस्ट्री मैन संग मनाया बर्थडे, भड़के फैंस बोले- भईया को छोड़कर... - पवन सिंह न्यूज

Bhojpuri Star Pawan Singh: तलाक की खबरों के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी के मिस्ट्री मैन को केक खिलाने पर फैंस भड़क उठे हैं और ऐसे-ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं.

Bhojpuri Star
भोजपुरी स्टार पवन सिंह

By

Published : Jan 3, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 1:02 PM IST

हैदराबाद : भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह का फैंस के बीच अपना अलग जलवा है. पॉपुलर भोजपुरी सॉन्ग 'तु लगावेलु जब लिपस्टिक' फेम स्टार इन दिनों पत्नी ज्योति सिंह संग तलाक से चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन के तलाक की खबरों का बहुत शोर है. गौरतलब है कि पवन की पत्नी ज्योति ने खर्चे-पानी के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. ज्योति ने हाल ही में अपने एक पोस्ट में लिखा था वो बेवफा है, जिसके बाद से कपल चर्चा में आ गया. अब पवन की पत्नी ज्योति का एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें वह एक मिस्ट्री मैन संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ज्योति का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिसपर पवन के फैंस का पारा हाई हो गया है और वे तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

ज्योति के बारे में बता दें कि वह आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती हैं. ज्योति के ज्यादातर पोस्ट उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े होते हैं. अब ज्योति के लेटेस्ट पोस्ट ने हंगामा मचा दिया है, जिसमें वह एक मिस्ट्री मैन संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस तस्वीर में यह मिस्ट्री मैन पवन सिंह की पत्नी को केक खिला रहा है. अब यह तस्वीर देख पवन सिंह के फैंस के बीच खलबली मच गई है. इस पर वे जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

पवन के फैंस का हुआ पारा हाई

पवन सिंह के एक फैन ने लिखा है, 'किसी का घर उजाड़ कर अपना घर बसाने की सोचना तो क्या सोचना भाभी जी?'. वहीं, पवन सिंह का दूसरा फैन लिखता है, 'उम्मीद है आप 5 जनवरी को भी केक काटेंगी'. बता दें, 5 जनवरी को पवन सिंह अपना 37वां जन्मदिन मनाएंगे.

पवन का एक और फैन लिखता है, 'जनवरी में पवन भईया का बर्थडे है मनाओगी या नहीं'. एक अन्य ने लिखा है, 'तुम पवन भईया को छोड़कर खुश हो.. क्या तुम्हारी किस्मत फूट गई जो तुमने भईया से तलाक लिया'.

इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, 'अब ये कौन है'. कमेंट्स से पता चलता है कि इस पोस्ट के आने के बाद से पवन के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इधर, बताया जा रहा है कि ज्योति सिंह के पोस्ट में दिखने वाला यह शख्स उनका ही फैमिली मेंबर है, लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. गौरतलब है कि पवन और ज्योति फिलहाल अलग-अलग रह रहे हैं.

ये भी पढे़ं : कौन हैं ये एक्ट्रेस जो पाक आर्मी की बनीं 'हनी ट्रैप' गर्ल!, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल तो दिया जवाब

Last Updated : Jan 3, 2023, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details