मुंबई:भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने बीती 11 जनवरी को अपना 36वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया है. एक्ट्रेस ने अब अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की हॉट और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. बर्थडे पर आम्रपाली बहुत सुंदर दिख रही थी. भोजपुरी की इस टॉप एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर ब्लैक कलर की थाई-हाई स्लिट सीक्वेंस ड्रेस पहनी हुई थी. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर कर बड़ा कैप्शन भी दिया है.
आम्रपाली ने फैंस को कहा धन्यवाद
आम्रपाली दुबे ने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'बर्थडे पार्टी, आप सबकी शुभकामनाएं और साथ ने मेरे जन्मदिन को और भी खूबसूरत बना दिया, अगर किसी की विश पोस्ट चेक नहीं कर पाई तो माफ करना, लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगी, हर एक को मेरा प्यार भरा धन्यवाद'. वहीं फैंस ने भी आम्रपाली को उनके पोस्ट पर प्यार भेज जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.
आम्रपाली दुबे के बारे में जानें
आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. आम्रपाली ने भोजपुरी सिनेमा में साल 2014 में कदम रखा था, लेकिन इससे पहले उन्हें हिंदी टीवी शो 'रहना है तेरी पलकों की छाओं में', 'सात फेरे', 'मायका' और 'मेरा नाम करेगी रोशन' जैसे हिट सीरियल में देखा गया था.