दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ये है अक्षरा सिंह का सबसे महंगा गाना, 'चौसठ जोगीनिया माई'.. आपने देखा क्या - Bhojpuri actress Akshara Singh

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी देवी गीत (Bhojpuri Actress Akshara Singh Devi Song) गाकर एक फिर माहौल भक्तिमय कर दिया है. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह 'चौसठ जोगीनिया माई' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. इसमें अक्षरा का अलग रूप फैंस को देखने मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर

BHOJPURI ACTRESS AKSHARA SINGH CHAUSATH JOGINIYA MAAYI DEVI SONG
BHOJPURI ACTRESS AKSHARA SINGH CHAUSATH JOGINIYA MAAYI DEVI SONG

By

Published : Oct 5, 2022, 6:51 AM IST

पटना:भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नवरात्र स्पेशल देवी (Akshara Singh Navratri Song) गीत 'चौसठ जोगीनिया माई' (chausath joginiya maayi ) उनके ऑफिशियल चैनल से रिलीज हो गया है. लोग इस देवी भक्ती गीत को खूब पसंद कर रहे है. साल नवरात्र पर अक्षरा सिंह का रिलीज होने वाला यह पहला देवी गीत है. बता दें कि अक्षरा सिंह का यह गाना भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे महंगा गाना है.

ये भी पढ़ें: अक्षरा सिंह का दिखा रौद्र रूप: गाना 'चौसठ जोगिनिया माई' से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आउट

अक्षरा सिंह का 'चौसठ जोगीनिया माई' रिलीज :इस गाने में अक्षरा सिंह माथे पर सिंदूर लगाकर और खुले बालों में त्रिशूल लिए नजर आ रही हैं. वीडियो में अक्षरा लाल साड़ी में रौद्र रूप में दिखाई दे रही हैं. साथ में बाकी डांसर काली साड़ी में त्रिशूल लिए नजर आ रही हैं.

अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- ''मेरी ये कोशिश सदैव, निरंतर, लगातार रहती है कि मैं अपनी मां भोजपुरी को शिखर पर लेकर जाऊं... भोजपुरी से भारत के विभिन्न भाषियों को अवगत कराऊं अपनी मिट्टी बिहार, यूपी के लिए मर मिट जाऊं. अपने आयाम के बानगी दिखाऊं भोजपुरी में जो तरह तरह के अश्लीलताओं को परोसने का जो खेल, गंदगी फैलाने का जो षड्यंत्र तथाकथित गुणीजनों द्वारा भ्रांतियां भोजपुरी समाज में फैलायी जा रही है, उसी के खिलाफ उसी लड़ाई में एक लड़की अक्षरा सिंह की देवी गीत की एक नायाब कृति, संरचना, आपके समक्ष प्रस्तुत है.''

गाने में अक्षरा सिंह का देवी रूप :इस गाने की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस गाने में अक्षरा के साथ तकरीबन 80 डांसर मौजूद हैं. यह अपने आप में एक रिकार्ड है और यह गाने के पैमाने को भी बड़ा करता है. गाना ‘चौसठ जोगिनिया माई’ अक्षरा सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज (akshara singh video) हुआ है.

गाने को अक्षरा सिंह ने दी आवाज:इस गाने में अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाने के गीतकार मनोज मतलबी हैं और संगीतकार शिशिर पांडे हैं. वीडियो डायरेक्टर एमके गुप्ता जॅाय (मनोज), संचालक बिपिन सिंह और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details