हैदराबाद : मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में खुशखबरी दी थी कि वह एक बेटे की मां बन गई हैं. भारती सिंह ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. ये खुशखबरी सोशल मीडिया में आने के बाद उनके फैंस बधाइयां देने लगे थे. पति हर्ष लिंबाचिया की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. कपल ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी शेयर की थी. अब कपल अपने न्यू बोर्न बेबी के सबके सामने लेकर आया है. हालांकि बच्चे का चेहरा तो नहीं दिखाया लेकिन पैपराजी के सामने कपल जमकर पोज कराए और फैंस का धन्यवाद किया.
इस दौरान, भारती सिंह और हर्ष के चेहरे पर पेरेंट्स बनने का ग्लो साफ दिखाई दे रहा था. हर्ष अपने बेटे को गोद लिए खूब खुश दिखाई दे रहे हैं. नई-नई मां बनी भारती सिंह ने वाइन कलर की ड्रेस में दिखी. वहीं, हर्ष ने ब्लू शर्ट और ब्लू रिप्ड जींस पहनी हुई थी. यह नजारा अस्पताल के बाहर का है, क्योंकि उनके पीछे डॉक्टर और नर्स दिखाई दे रहे हैं.
बता दें, भारती ने हाल ही में अपने मैटरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की, जिसका कैप्शन 'यह लड़का है', जिसमें हार्ट इमोजी भी है. दोनों अपने सफेद आउटफिट में प्यारे लग रहे थे, जिस पर नीले फूलों के साथ एक बेबी बास्केट थी. बधाई के बाद दोस्तों और फैंस की तरफ से मैसेज आने शुरू हो गए.