हैदराबाद : वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' खूब चर्चा में हैं. फिल्म बीते महीने फिल्म का खौफनाक ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें वरुण धवन की भेड़िया रूपी एक्टिंग देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए थे. फिल्म आगामी 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में वरुण और कृति फिल्म की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अब आने वाले दिनों में वरुण धवन बॉलीवुड के दमदार एक्टर सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आएंगे. वरुण ने इससे पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान भेड़िया बनते दिख रहे हैं.
वरुण बोले- भाई बने भेड़िया
वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान एक एप के जरिए भेड़िया बनते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर वरुण धवन ने लिखा है, 'भाई बने भेड़िया, उन्हें काटना पड़ा, भाई के साथ बिग बॉस के सेट पर अच्छा समय बिताया...25 नवंबर को थिएटर में मिलते हैं.
कैसा था फिल्म का ट्रेलर?
ट्रेलर में वरुण धवन के खौफनाक अंदाज और कृति सेनन के डॉक्टर अनिका के लुक का इंप्रेस किया था. 2.55 मिनट के ट्रेलर में वरुण धवन ने अपने भेड़िए अंदाज से दिल जीत लिया था. दरअसल, ट्रेलर में दिखाया गया है कि वरुण धवन को एक भेड़िए ने काट लिया है, जिसका असर उनके शरीर में होने लगा है. वह आधी रात को भेड़िये के भेष में बदल जाते हैं और जंगल में कांड करते फिरते हैं. वहीं, कृति सेन भेड़िए रूपी वरुण धवन का इलाज करने के लिए फिल्म डॉक्टर कनिका के किरदार में हैं. ट्रेलर में वरुण धवन का भेड़िया किरदार एक तरफ रोंगटे खड़े करता है तो दूसरी तरफ उसका इमोशनल टच अपनी आकर्षित करता है.