दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

देखते ही देखते 'भेड़िया' बने सलमान खान, सामने आया 'चौंकाने' वाला वीडियो - Salman Varun Bhediya

वरुण धवन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान भेड़िया बनते दिख रहे हैं. यहां देखें वरुण-सलमान का यह फनी वीडियो.

भेड़िया बने सलमान खान
भेड़िया बने सलमान खान

By

Published : Nov 12, 2022, 11:49 AM IST

हैदराबाद : वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' खूब चर्चा में हैं. फिल्म बीते महीने फिल्म का खौफनाक ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें वरुण धवन की भेड़िया रूपी एक्टिंग देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए थे. फिल्म आगामी 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में वरुण और कृति फिल्म की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अब आने वाले दिनों में वरुण धवन बॉलीवुड के दमदार एक्टर सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आएंगे. वरुण ने इससे पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान भेड़िया बनते दिख रहे हैं.

वरुण बोले- भाई बने भेड़िया

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान एक एप के जरिए भेड़िया बनते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर वरुण धवन ने लिखा है, 'भाई बने भेड़िया, उन्हें काटना पड़ा, भाई के साथ बिग बॉस के सेट पर अच्छा समय बिताया...25 नवंबर को थिएटर में मिलते हैं.

कैसा था फिल्म का ट्रेलर?

ट्रेलर में वरुण धवन के खौफनाक अंदाज और कृति सेनन के डॉक्टर अनिका के लुक का इंप्रेस किया था. 2.55 मिनट के ट्रेलर में वरुण धवन ने अपने भेड़िए अंदाज से दिल जीत लिया था. दरअसल, ट्रेलर में दिखाया गया है कि वरुण धवन को एक भेड़िए ने काट लिया है, जिसका असर उनके शरीर में होने लगा है. वह आधी रात को भेड़िये के भेष में बदल जाते हैं और जंगल में कांड करते फिरते हैं. वहीं, कृति सेन भेड़िए रूपी वरुण धवन का इलाज करने के लिए फिल्म डॉक्टर कनिका के किरदार में हैं. ट्रेलर में वरुण धवन का भेड़िया किरदार एक तरफ रोंगटे खड़े करता है तो दूसरी तरफ उसका इमोशनल टच अपनी आकर्षित करता है.

बता दें, अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अलग ही अंदाज में बनाया गया है. फिल्म से वरुण धवन और कृति सेनन का लुक भी पहले ही रिवील किया जा चुका है. वरुण और कृति दोनों ही अपने रोल में फिट नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि फिल्म भेड़िया की शूटिंग बीते साल शुरू हुई थी. फिल्म स्त्री और रूही के मेकर्स दिनेश विजान इस बार भेड़िया को अलग हॉरर जॉनर में लेकर आए हैं. इस बार दर्शकों को अलग हॉरर फिल्म का अलग एक्सपीरियंस मिलने वाला है.

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह भेड़िया के अलावा फिल्म बवाल से भी चर्चा में हैं. फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर पहली बार नजर आने वाली हैं. इससे पहले वरुण फिल्ममेकर करण जौहर की फैमिली ड्रामा फिल्म जुग-जुग जियो में नजर आए थे.

वहीं, कृति सेनन को पिछली बार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे में देखा गया था. फिल्म भेड़िया के अलावा कृत फिल्म आदिपुरुष में अपने सीता के किरदार के लिए भी चर्चा में हैं.

ये भी पढे़ं : 'बैटमैन' को आवाज देने वाले केविन कॉनरॉय का निधन, कैंसर से लड़ते हुए 66 की उम्र में तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details