सलमान खान की पहली एक्ट्रेस ने 'भाईजान' को विश किया बर्थडे, करण जौहर से रितेश समेत इन स्टार्स ने भी भेजी शुभकामनाएं - सलमान खान 58वां बर्थडे भाग्यश्री
Salman khan 58th Birthday : सलमान खान को उनकी डेब्यू फिल्म मैने प्यार किया की को-एक्ट्रेस भाग्यश्री ने जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं, सलमान को एक्टर नील नितिन मुकेश समेत इन स्टार्स ने भी शुभकामनाएं भेजी हैं.
मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए आज 27 दिसंबर का दिन बहुत खास दिन है. आज सलमान खान 58 साल के हो गए हैं. भाईजान के परिवार में उनके बर्थडे पर जमकर जश्न चल रहा है. वहीं, बीती रात सलमान खान दिल्ली से सुबह मुंबई भी पहुंच गए. सोशल मीडिया पर भाईजान को उनके फैंस जमकर बर्थडे विश कर रहे हैं और इधर, एक्टर के घर गैलेक्सी के बाहर फैंस की लंबी कतार लगी हुई है. फैंस यहां सलमान की एक झलक के लिए बेताब हैं. वहीं, फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी भाईजान को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस कड़ी में सलमान खान की डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया की लीड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भाईजान के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी ही है.
भाग्यश्री का प्यार भरा मैसेज
साल 1989 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म मैने प्यार किया की एक्ट्रेस भाग्यश्री ने को-एक्टर सलमान खान को बर्थडे विश कर उनके साथ अपनी दो यादगार तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर भाग्यश्री ने लिखा है, मेरा दोस्त, दोस्त को प्यार भरा हैप्पी बर्थडे, हमेशा खुश रहो, सलमान खान,
नील नितिन मुकेश ने दीं दुआएं
एक्टर और सलमान खान के साथ फिल्म प्रेम रत्न धन पायो में काम कर चुके एक्टर नील नितिन मुकेश ने सलमान खान के साथ इसी फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, प्रिय सलमान खान भाई आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपके नाम अगले साल खुशियों से भरा हो, आपको मेरा ढेर सारा प्यार'.
रमेश तौरानी
वहीं, सलमान खान की कई फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे रमेश तौरानी ने भाईजान के साथ मस्ती भरी तस्वीरें शेयर कर लिखा है, प्रिय सलमान खान भाई आपको जन्मदिन मुबारक, आशा करता हूं कि आपका दिन शुभ हो, अपनी तरह की चीज करना, लोगों का प्यार लूटना और बेहतरीन साल की कामना करता हूं, ढेर सारा प्यार आपको
संगय शेल्ट्रिम
बता दें, शाहरुख खान की साल 2023 की सबसे कमाऊ फिल्म जवान में काम कर चुके एक्टर संगय शेल्ट्रिम ने सलमान खान के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. संगय शेल्ट्रिम ने लिखा है, जन्मदिन मुबारक हो सलमान सर, आपके इस शुभ दिन पर मैं आपकी सक्सेस और गुड हेल्थ की कामना करता हूं, आपके निस्वार्थ सपोर्ट ने मुझे एक नया जीवन दिया है, आपने मेरे अंदर के टैलेंट को देखा और जो बाद में औरों को भी दिखा, मैं आपका हमेशा कर्जदार रहूंगा, आपका ऐसा होना आपको दुनिया से अलग लाइन में खड़ा करता है.