Jawan ने 6 दिनों में कमाए 600 करोड़, शाहरुख खान बोले- अब ना रुकना चलने दे.... - Shah Rukh khan Jawan collection
Shah Rukh Khan Jawan : शाहरुख खान की एक्शन फिल्म जवान ने 6 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, फिल्म की रिलीज के 7वें दिन शाहरुख खान लिखते हैं बेटा तो बेटा...बाप रे बाप...
हैदराबाद : शाहरुख खान के बॉलीवुड में लदे दिन 'पठान' और 'जवान' ने दूर कर दिए हैं. 'किंग खान' के 30 साला से भी ज्यादा फिल्मी करियर में 'पठान' और 'जवान' अभी तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में साबित हुई हैं. 'पठान' ने शाहरुख खान को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर दिए तो वहीं, जवान ने 6 दिनों में 600 करोड़ रुपये से शाहरुख खान की झोली भर दी है. फिल्म आज 13 सितंबर को अपनी रिलीज के 7वें दिन में हैं और आज भी फिल्म अच्छा कलेक्शन करने की ओर है. इधर, जवान के 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने से शाहरुख खान और उनके फैंस के बीच खुशी की लहर है और अब शाहरुख खान ने भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई करने पर एक्स पोस्ट शेयर किया है.
अब रुकना चलने दे....
शाहरुख खान ने आज 13 सितंबर को अभी थोड़ी देर पहले X अकाउंट पर फिल्म जवान की सीन की धांसू क्लिप शेयर इसके कैप्शन में लिखा है, बेटा तो बेटा...बाप रे बाप...अब रुकना चलने दे. इस वीडियो क्लिप में शाहरुख खान और विजय सेतुपति के इंटेंस लुक देखने को मिल रहे हैं. बता दें, शाहरुख खान की फिल्म जवान को उनकी पत्नी गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी हैं और 6 दिनों में ही अपनी लागत का दोगुना कमा लिया है.
जवान के डायरेक्टर एटली को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें इस फिल्म के लिए 30 करोड़ बतौर फीस मिली है. फिल्म जवान की कहानी को एटली ने ही लिखा है और डायरेक्ट भी खुद किया है.
फिल्म का प्लॉट कई अहम मुद्दों पर बात करता है. पहला यह है कि आर्मी के जवानों को डिफेक्टेड गन देकर उनकी जान से खेला गया है. फिल्म दूसरा मैसेज यह छोड़ती है कि बैंक सरकार के दवाब में बिजनेसमैन का हजारों-करोड़ों का बैंक लोन माफ कर देते हैं और वहीं किसानों पर लोन चुकाने का दवाब बनाया जाता है, जिससे वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं. फिल्म तीसरा और सबसे बड़ा मैसेज यह छोड़ती है कि लोगों के अपना मताधिकार का सही इस्तेमाल करना चाहिए. फिल्म में लोगों से एक तरह से अपील की गई है कि जनता अपने उम्मीदवार को वोट देने से पहले यह सवाल करे कि वो अगले पांच साल में आर्थिक और शैक्षिक रूप से लिए क्या करने जा रहे हैं.