मुंबई :बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रानी मुखर्जी ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका कर दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म Mrs. Chatterjee vs Norway रिलीज हुई है, जिसे चौतरा तारीफ मिल रही है. जो कोई भी इस फिल्म को देख रहा है, शानदार बता रहा है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी इस फिल्म को देखकर प्रभावित हुए और रानी मुखर्जी समेत फिल्म के हर किरदार की जमकर तारीफ की है. अब शाहरुख खान के बाद एक्टर की पत्नी गौरी खान ने रानी मुखर्जी के साथ तस्वीर शेयर कर उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (Mrs. Chatterjee vs Norway) के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं.
बता दें, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे 17 मार्च को रिलीज हो चुकी है. इससे पहले फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी, जहां कई सितारों दस्तक दी थी. वहीं, शाहरुख खान ने भी रानी मुखर्जी की रिलीज हुई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे देखी और जमकर फिल्म, रानी और पूरी टीम की तारीफ की.
मेरी रानी ने शानदार काम किया- शाहरुख खान
शाहरुख खान ने इस बाबत एक ट्वीट कर लिखा था, 'Mrs. Chatterjee vs Norway की पूरी टीम ने क्या शानदार काम किया है. मेरी रानी ने अहम रोल कर रानी वाली काम किया है, डायरेक्टर आशिमा अपना संवेदनशीलता के साथ क्या मानव संघर्ष दिखाया है, फिल्म की सभी लोगों ने अच्छा काम किया, फिल्म जरूर देखें'.