बेंगलुरु:कन्नड़ एक्टर्स दर्शन, डॉली धनंजय, अभिषेक अंबरीश और फिल्म मेकर रॉकलाइन वेंकटेश बेंगलुरु के राजाजी नगर में जेटलैग बार और ग्रिल पब में देर रात पार्टी करने के कारण मुसीबत में पड़ गए. पब बंद होने के समय से ज्यादा समय तक काम करने के आरोप में पब मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस बीच, पुलिस ऑफिसर्स ने तीनों एक्टर्स और फिल्म मेकर को नोटिस भेजकर जांच के लिए आने को कहा है. मौका था दर्शन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'काटेरा' की सक्सेस मीट का.
3 जनवरी की सुबह साउथ एक्टर दर्शन, धनंजय, अभिषेक अंबरीश और रॉकलाइन वेंकटेश जेटलैग पब में पार्टी कर रहे थे. पार्टी रात एक बजे के बाद भी चलती रही, जिसके कारण तीनों मुसीबत में पड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि चारों लोगों ने दर्शन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'काटेरा' देखी और फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए पब में गए.