मुंबई:साजिद नाडियाडवाला की निर्मित फिल्म 'बवाल' को इसकी दमदार कहानी और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए बहुत प्यार मिल रहा है. पुरस्कार विजेता निर्देशक नितेश तिवारी की निर्देशित यह फिल्म अपनी मनोरंजक कहानी और वरुण धवन-जाह्नवी कपूर के शानदार परफॉर्मेंस के साथ उम्मीदों पर खरी उतरी है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'बवाल दिल को छू लेने वाला है. दंगल, छिछोरे और अब बवाल... इसमें कोई शक नहीं कि नितेश तिवारी शानदार कहानीकार हैं. बवाल में एक अलग स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले, कई भावनात्मक क्षण और शानदार प्रदर्शन हैं.'
सीनियर क्रिटिक कोमल नाहटा ने 'बवाल' निर्देशक को 'प्रतिभाशाली' कहते हुए फिल्म की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ' 'दंगल' के बाद, नितेश तिवारी की असाधारण प्रतिभा को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है. 'बवाल' शानदार ढंग से लिखी और बनाई गई फिल्म है, जो अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. उन्हें, उनकी टीम को, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, मनोज पाहवा को बधाई. शाबाश साजिद (नाडियाडवाला), इतनी बड़ी फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने के लिए साहस की जरूरत है.' फिल्म और लाइफस्टाइल वेबसाइट पिंकविला ने घोषणा की कि 'बवाल' अतीत, वर्तमान और भविष्य के लिए एक अच्छा सबक है.