मुंबई: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'बवाल' के मेकर्स ने बीते रविवार को ट्रेलर रिलीज किया, जिसे फैंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में जहां वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिली, वहीं हिटलर के वर्ल्ड वॉर के सीन्स ने फिल्म में तड़के का काम किया है. अब, मेकर्स ने फिल्म का नया गाना जारी किया है.
सोमवार को वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म 'बवाल' का नया गाना 'तुम्हें कितना प्यार करते' का वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'तारीफ हम तुम्हारी, यूं बेशुमार करते, तुम प्यार करने देते, तो तुम्हें कितना प्यार करते!'. गाने को फैंस से जबदस्त रिएक्शंस मिले हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'केमिस्ट्री काफी दमदार है.' वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'बवाल है.' अन्य फैंस ने गाने की तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन को लाल दिल से भर दिया है.