दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Barbenheimer Collection Day 8 : 'रॉकी और रानी..' की रिलीज से 'बार्बेनहाइमर' पर कितना असर, जानें फिल्मों की 8वें दिन की कमाई - ओपेनहाइमर कलेक्शन डे 8

Barbenheimer Collection Day 8 : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रिलीज होने से क्या बार्बी और ओपेनहाइमर की कमाई पर असर पड़ा है? यहां जानिए

Barbenheimer Collection Day 8
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

By

Published : Jul 29, 2023, 9:25 AM IST

हैदराबाद : हालिया हॉलीवुड रिलीज फिल्में बार्बी और ओपेनहाइमर के लिए इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब कमाना मुश्किल हो सकता है. बीते शुक्रवार 28 जुलाई को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर रणवीर-आलिया के फैंस के बीच बज बना हुआ है. इधर, कहीं ना कहीं बार्बी और ओपेनहाइमर के आठवें दिन के कलेक्शन पर असर पड़ा है. आइए जानते हैं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज ने आठवें दिन फिल्म बार्बी और ओपेनहाइमर की कमाई का कितना खेल बिगाड़ा है.

बार्बी का 8वें दिन का कलेक्शन

ग्रेटा गर्विग निर्देशित और मार्गोट रॉबी और रियान गॉस्लिंग स्टारर फिल्म बार्बी का दुनियाभर में डंका बज रहा है. फिल्म में भारत में कम और बाकी देशों में ज्यादा पैसा बटोर रही है. फिल्म के आठवें दिन कमाई पर नजर डाले तो फिल्म ने आठवें दिन महज 1.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म की कुल कमाई 28 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है.

ओपेनहाइमर का 8वें दिन की कमाई

इधर, भारत में जिस हॉलीवुड फिल्म का सबसे ज्यादा क्रेज है वो है क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर. फिल्म ने भारत में 4 दिनों में ही 50 करोड़ रुपये कमा लिए थे. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज से फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है. फिल्म ने आठवें दिन 4.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 77 करोड़ के पार हो चुका है.

रॉकी और रानी...का ओपनिंग डे कलेक्शन

वहीं, 28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी प्रेम कहानी के रिली होने से भले ही बार्बेनहाइमर की कमाई पर असर पड़ा हो, लेकिन ओपनिंग डे कलेक्शन में वह ओपेहाइमर से पिछड़ गई है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है. नीच दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें.

ये भी पढे़ं : RARKPK Collection Day 1: वाहवाही के बाद भी 'रॉकी और रानी...' की धीमी शुरुआत! एक क्लिक में जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details