मुंबई :बीती 16 मार्च को बॉलीवुड के पांडे परिवार में अलाना पांडे की शादी का जमकर जश्न मना. अलाना पांडे एक्टर चंकी पांडे की भतीजी हैं और अनन्या पांडे की कजिन. अलाना पांडे ने बीती 16 मार्च को अपने विदेशी बॉयफ्रेंड आइवरी मेक्रे संग भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार मंडप में सात फेरे लिए. इस शादी में पांडे परिवार की शान-ओ-शौकत देखते ही बन रही थी. इस पार्टी में बॉलीवुड से भी कई स्टार्स पहुंचे थे. अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे का शादी के फेरो और शादी में पहुंचे विदेशी मेहमानों का ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर डांस और वहीं, अनन्या पांडे का खुद पेरेंट्स (चंकी और भावना पांडे, कजिन संग डांस) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर नाचे विदेशी बाराती
अलानाा पांडे ने अपने अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड आइवरी मेक्रे संग आखिरकार सात फेरे ले ही लिए. कपल शादी में लाइट रंग के वेडिंग कॉस्ट्यूम में बेहद सुंदर दिख रहा था. कपल ने अपनी ड्रीमी वेडिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मंडप के पास फूलों की सजावट देखते ही बन रही थी. इस शादी में अमेरिकी बाराती भी खूब सज-धजकर पहुंचे थे, जिन्होंने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग 'नाटू-नाटू' पर जमकर डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.