Bambai Meri Jaan की रिलीज डेट का एलान, OTT पर इस दिन दस्तक देगी फरहान अख्तर की ये नई सीरीज - बंबई मेरी जान रिलीज
Bambai Meri Jaan Release Date OUT : फरहान अख्तर की नई सीरीज बंबई मेरी जान की रिलीज डेट का एलान हो चुका है. एक्टर की यह नई सीरीज OTT पर इस दिन दस्तक देने वाली है.
हैदराबाद : फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर आए दिन इस बात के लिए ट्रोल हो रहे हैं कि उन्होंने डॉन 3 में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को कास्ट किया है. फरहान का यह फैसला शाहरुख खान के फैंस के गले से नीचे नहीं उतर रहा है. सोशल मीडिया पर डॉन 3 में शाहरुख खान को कास्ट ना करने पर फरहान की फजीहत हो रही है. इस बीच फरहान ने 28 अगस्त को अपनी नई सीरीज 'बंबई मेरी जान' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. सीरीज की रिलीज डेट के ऐलान के साथ ही एक्टर ने एक टीजर भी छोड़ा है. यह सीरीज पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है.
बंबई मेरी जान की स्टारकास्ट
सीरीज 'बंबई मेरी जान' को पॉपुलर प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी के एक्सल मीडिया और एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया है, जिसमें फरहान अख्तर और कासिम जगमगिया सह-निर्माता है. इस सीरीज की कहानी एस. हुसैन जैदी ने लिखा है और रेंसिल डिसूजा और सूजात सौदगार ने क्रिएट किया है. सूजात सौदागर ने सीरीज का निर्देशन किया है. इस सीरीज की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें केके मेनन, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य, अमायरा दस्तूर और अविनाश तिवारी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
कब रिलीज होगी सीरीज
फरहान अख्तर के फैंस को सीरीज बंबई मेरी जान को देखने के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पडे़गा, क्योंकि आगामी 14 सितंबर को सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है.