दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bambai Meri Jaan: डॉन दाउद इब्राहिम पर बेस्ड है फरहान अख्तर की 'बंबई मेरी जान'?, डायरेक्टर ने बताई पूरी सच्चाई - डायरेक्टर शुजात सौदागर

Bambai Meri Jaan: 'बंबई मेरी जान' को डॉन दाऊद इब्राहिम पर आधारित बताने वाले रिपोर्ट्स पर डायरेक्टर शुजात सौदागर की प्रतिक्रिया सामने आई है. आइए जानते हैं कि डायरेक्टर का इस मसले पर क्या कहना है...

Bambai Meri Jaan
'बंबई मेरी जान'

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 5:07 PM IST

मुंबई: 'बंबई मेरी जान' 14 सितंबर, 2023 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी हैं. इसमें के के मेनन और कृतिका कामरा शामिल हैं. इस बेव सीरीज में अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. शुजात सौदागर की डायरेक्ट की गई इस वेब सीरीज में दस एपिसोड हैं. शो के स्ट्रीम के बाद ऐसी कई रिपोर्ट्स है जिसमें बताया जा रहा है कि डायरेक्टर की यह वेब सीरीज दाऊद इब्राहिम पर आधारित है. इस रिपोर्ट्स पर डायरेक्टर शुजात सौदागर की प्रतिक्रिया सामने आई है.

डायरेक्टर से यह सवाल पूछा गया कि 'बंबई मेरी जान' के पीछे किया प्रेरण रही है? इस पर डायरेक्टर शुजात ने बताया, इस शो का रिसर्च काफी शानदार था. हालांकि इसकी प्रेरणा मुझे हुसैन जैदी से मिली. यह कहानी उन्हीं की है. वे तीन दशकों से क्राइम रिपोर्टर हैं. उन्होंने इस पर काफी रिसर्च भी किया है. उनकी कई सारी किताबें भी है, जो प्रकाशित हुई है. हुसैन जैदी ने अपने रिपोर्टिंग के दिनों के दौरान मिले सभी एक्सपेरियंस से यह कहानी लिखी. 60, 70 और 80 के दशक का वह दौर बनाना मजेदार और शानदार था.

डायरेक्टर से पूछा गया कि क्या उनकी वेब सीरीज दाऊद इब्राहिम पर आधारित है? इस पर सुजात कहते हैं, नहीं, बिल्कुल भी नहीं. यह सीरीज दाऊद इब्राहिम पर आधारित नहीं है. इस सीरीज के स्टोरीटेलर हुसैन जैदी हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत स्वाभाविक है. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास ऐसी सबसे अधिक बिकने वाली किताबें हैं और वह एक रिपोर्टर भी हैं, तो यह साफ है कि लोग दो और दो को एस साथ रखने की कोशिश करेंगे. लेकिन जब लोग इस सीरीज को देखेंगे तब पता चलेगा कि इस सीरीजी का दाऊद इब्राहिम से कोई लेना देना नहीं है. यह बिल्कुल नई कहानी है और यह बिल्कुल नया शो है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details