मुंबई: 'बंबई मेरी जान' 14 सितंबर, 2023 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी हैं. इसमें के के मेनन और कृतिका कामरा शामिल हैं. इस बेव सीरीज में अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. शुजात सौदागर की डायरेक्ट की गई इस वेब सीरीज में दस एपिसोड हैं. शो के स्ट्रीम के बाद ऐसी कई रिपोर्ट्स है जिसमें बताया जा रहा है कि डायरेक्टर की यह वेब सीरीज दाऊद इब्राहिम पर आधारित है. इस रिपोर्ट्स पर डायरेक्टर शुजात सौदागर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
डायरेक्टर से यह सवाल पूछा गया कि 'बंबई मेरी जान' के पीछे किया प्रेरण रही है? इस पर डायरेक्टर शुजात ने बताया, इस शो का रिसर्च काफी शानदार था. हालांकि इसकी प्रेरणा मुझे हुसैन जैदी से मिली. यह कहानी उन्हीं की है. वे तीन दशकों से क्राइम रिपोर्टर हैं. उन्होंने इस पर काफी रिसर्च भी किया है. उनकी कई सारी किताबें भी है, जो प्रकाशित हुई है. हुसैन जैदी ने अपने रिपोर्टिंग के दिनों के दौरान मिले सभी एक्सपेरियंस से यह कहानी लिखी. 60, 70 और 80 के दशक का वह दौर बनाना मजेदार और शानदार था.