हैदराबाद : दिवगंत साउथ सुपरस्टार और पूर्व राजनेता एनटी रामा राव की आज 18 जनवरी को 28वीं डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर हैदराबाद स्थित एनटीआर घाट पर साउथ स्टार जूनियर एनटीआर, कल्याणराम और नंदमुरी बालकृष्ण उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. जूनियर एनटीआर और कल्याणराम आज तड़के ही अपने स्टार दादा को श्रद्धांजलि देने एनटीआर घाट पहुंचे थे. इनके बाद साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण अपने पिता को श्रद्धांजलि देने गए. इस दौरान ऐसा वाकया हुआ, जिससे एनटीआर फैमिली के बीच की कलह जगजाहिर हो रही है. जानिए आखिर एनटीआर घाट पर क्या हुआ?
घाट पर घमासान
दरअसल, एनटीआर घाट पर जूनियर एनटीआर और कल्याणराम के पोस्टर लगे हुए थे, वहीं जब नंदमुरी बालाकृष्ण घाट पर पहुंचे थे उनकी पार्टी तेलुगू देशम पार्टी के मेंबर ने इन बैनर और पोस्टर्स को वहां से उखाड़ फेंका. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर एनटीआर के फैंस ने घाट पर यह बैनर लगाए थे, जो नंदमुरी के आदेश पर हटा दिए गये. इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि एनटीआर फैमिली के रिश्तों में कुछ तो गड़बड़ है.