दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शुभमन गिल को डेट कर रहीं सारा अली खान!, क्रिकेटर के दोस्त ने दे दिया बड़ा हिंट - Shubman Gill birthday

सारा अली खान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को डेट कर रही हैं या नहीं. इस पर शुभमन के जन्मदिन पर उनके एक दोस्त ने बड़ा हिंट दे दिया है.

शुभमन गिल
शुभमन गिल

By

Published : Sep 9, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 3:40 PM IST

हैदराबाद:टीम इंडिया के हैंडसम बॉय शुभमन गिल इन दिनों अपने बल्ले से कम और रिलेशन से ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में शुभमन को बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना सारा अली खान संग मुंबई के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था, जिसके बाद इनके अफेयर की खबरों से बाजार गर्म हो गया था. अब शुभमन के एक दोस्त ने सब क्लियर कर दिया है कि आखिर शुभमन और सारा के बीच आखिर क्या चल रहा है. आइए जानते हैं.

बता दें, बीती 8 सितंबर को शुभमन ने अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर उनके यार-दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर जन्मदिन की बधाई दी. इस बीच शुभमन का एक दोस्त ऐसा भी निकला, जिसने क्रिकेटर को विश करने के साथ-साथ अपने बधाई संदेश से बी-टाउन में हलचल मचा दी.

शुभमन के इस दोस्त ने अपने बधाई संदेश में लिखा है, 'मेरे खास दोस्त को जन्मदिन मुबारक, द ओजी, एनॉयिंग और गूगल ग्रैजुएट बेबी, लेकिन ईमानदारी से कहूं तुम्हारें बिना मेरी लाइफ कुछ नहीं, भगवान से दुआ करता हूं आपको खूब तरक्की और सफलता मिले और बहुत सारा (SARA) प्यार'. यहां शुभमन के दोस्त ने SARA को ऐसे प्वाइंट किया है, जिससे समझने वाले समझ गये.

बता दें, सारा अली खान और शुभमन हाल में चर्चा में आए थे, लेकिन उस मीटिंग पर दोनों का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष संग नजर आई थीं. सारा की झोली में अब लक्ष्मण उटेकर की अनाम फिल्म है और साथ ही वह फिल्म 'गैसलाइट' से चर्चा में हैं.

ये भी पढे़ं :ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय कुमार को किया बर्थडे विश, बोलीं- हैप्पी बर्थडे मेरे Scramble Master

Last Updated : Sep 9, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details