हैदराबाद:टीम इंडिया के हैंडसम बॉय शुभमन गिल इन दिनों अपने बल्ले से कम और रिलेशन से ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में शुभमन को बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना सारा अली खान संग मुंबई के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था, जिसके बाद इनके अफेयर की खबरों से बाजार गर्म हो गया था. अब शुभमन के एक दोस्त ने सब क्लियर कर दिया है कि आखिर शुभमन और सारा के बीच आखिर क्या चल रहा है. आइए जानते हैं.
बता दें, बीती 8 सितंबर को शुभमन ने अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर उनके यार-दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर जन्मदिन की बधाई दी. इस बीच शुभमन का एक दोस्त ऐसा भी निकला, जिसने क्रिकेटर को विश करने के साथ-साथ अपने बधाई संदेश से बी-टाउन में हलचल मचा दी.
शुभमन के इस दोस्त ने अपने बधाई संदेश में लिखा है, 'मेरे खास दोस्त को जन्मदिन मुबारक, द ओजी, एनॉयिंग और गूगल ग्रैजुएट बेबी, लेकिन ईमानदारी से कहूं तुम्हारें बिना मेरी लाइफ कुछ नहीं, भगवान से दुआ करता हूं आपको खूब तरक्की और सफलता मिले और बहुत सारा (SARA) प्यार'. यहां शुभमन के दोस्त ने SARA को ऐसे प्वाइंट किया है, जिससे समझने वाले समझ गये.