दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Badshah Birthday: मूड खराब है? तो सुनिए रैपर बादशाह के 'डीजे वाले बाबू' समेत कड़क म्यूजिक से भरे ये सॉन्गस - rapper BADSHAH Birthday

रैपर बादशाह अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मूड खराब हो या पार्टी में करनी है मस्ती तो ट्यून करें बादशाह के म्यूजिक से भरे ये गाने.

Badshah Birthday
रैपर बादशाह के गाने

By

Published : Nov 18, 2022, 6:51 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के फेमस रैपर और सिंगर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया बादशाह का जन्म हरियाणा के करनाल में 19 नवंबर 1985 में हुआ था. बादशाह के पिता हरयाणवी है और मां पंजाबी हैं. सिंगर ने हिन्दी, पंजाबी और हरयाणवी में कई शानदार कड़क म्यूजिक से भरे गाने गए हैं. मूड खराब हो तो बादशाह का गाना दिमाग में ताजगी भर देता है. 2006 में यो यो हनी सिंह के साथ कैरियर की शुरुआत करने वाले बादशाह ने कई फिल्मों के साथ एल्बम के लिए शानदार गाने दिए हैं, यहां सुनिए.

रैपर बादशाह के गाने

1. डीजे वाले बाबू:

2. लड़की ब्यूटीफुल कर गई:कपूर एण्ड सन्स बॉलीवुड फिल्म है. इसका निर्माण करण जौहर और निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है. आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म के लिए बादशाह ने लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल गाना गाया है, जिसे पार्टी में लोग जरुर बजाते हैं.

3. काला चश्मा: 'बार-बार देखो' फिल्म के गाना लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है और लोग पार्टी में वगैरह में इसे जमकर चलाते हैं.

4. बेबी को बेस पसंद है: सुल्तान हिन्दी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने तथा निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है. इसमें मुख्य किरदार में सलमान खान और अनुष्का शर्मा हैं. फिल्म का गाना 'बेबी को बेस पसंद है' गाना फैंस को भी पसंद है.

5.अभी तो पार्टी शुरु हुई है: खूबसूरत बॉलीवुड कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म के निर्देशक शशांक घोष और निर्माता रेआ कपूर, अनिल कपूर तथा सिद्धार्थ राय कपूर हैं. इस फिल्म के मुख्य कलाकार सोनम कपूर, फवाद अफजल खान, किरण खेर, प्रॉशेनजित चैटर्जी, रत्ना पाठक शाह तथा आमिर रजा हुसैन हैं. पार्टी के लिए अभी तो पार्टी शुरु हुई है बेस्ट गाना है.

यह भी पढ़ें- Birthday पर देखिए मिस यूनिवर्स बनने से लेकर अब तक सुष्मिता सेन की ये बेहद खास तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details