मुंबई: अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है. अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बड़े मियां छोटे मियां का प्रचार अभियान जनवरी में एक टीज़र के साथ शुरू होगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अली अब्बास जफर, जैकी भगनानी और टीम गणतंत्र दिवस 2024 वीकेंड के दौरान एक्शन से भरपूर टीजर लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. मीडिया के सोर्स ने खुलासा किया है कि टीजर का कट लॉक है. यह फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है और टीम इसे अगले साल गणतंत्र दिवस के वीकेंड के दौरान रिलीज करने के लिए तैयार है. टीजर को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' के साथ जारी किया जाएगा.