मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री में हालिया नई समस्या ने जन्म ले लिया है और वह हैडीपफेक. जी हां! 'एनिमल' स्टार रश्मिका मंदाना से लेकर आलिया भट्ट भी इस गलत चीज का शिकार हो चुकी हैं. अमिताभ बच्चन के साथ ही इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने आगे आकर डीपफेक की न केवल निंदा की बल्कि कड़ाई के साथ इसका विरोध भी किया है. इस बीच बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन ने डीपफेक को लेकर बड़ी बात कही है.
नया नहीं है डीपफेक :बता दें कि सनी लियोन ने डीपफेक के बारे में खुलकर बात करते हुए अपनी राय रखी और उन्होंने डीपफेक को खतरा भी बताया. डीपफेक के बारे में बात करते हुए बेबी डॉल ने कहा कि इसे लेकर कोई भी सावधानी नहीं बरत सकता क्योंकि यह सब इस तरह का गंदा वीडियो बनाने वाले की मानसिकता पर निर्भर करता है. वास्तव में यह एक खतरा है, जो लंबे समय से चल रहा है. उन्होंने कहा कि यह कोई हालिया मुद्दा नहीं है, यह तो काफी लंबे समय से चला आ रहा है.