मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के फिल्म 'बबली बाउंसर' को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. इसी बीच फिल्म मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'मैड बनके' रिलीज कर दिया है. गाने में तमन्ना सलवार-सूट पहनकर सामने आई हैं. वहीं उनकी फेस पर स्वैग नजर आ रहा है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक वर्ग काफी पसंद कर रहा है.
वहीं रिलीज फिल्म के पहले गाने के विषय में बता दें कि ‘मैड बनके ’गाने को असीस कौर और रोमी ने गाया है. वहीं, गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. तनिष्क बागची ने गाने को खूबसूरत संगीत से सजाया है. 2 मिनट 22 सेकेंड के धांसू गाने में तमन्ना का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है. इस गाने में पहलवान से बाउंसर बनीं एक्ट्रेस अपने लिए लड़के की तलाश करती नजर आ रही हैं.