मुंबई:रमजान का पाक माह चल रहा है. ऐसे में लोग अपने दोस्तों और सगे संबंधियों के साथ इफ्तार कर खुशी महसूस करते हैं. इसी क्रम में मुंबई में आज रात जन नेता के रुप में फेमस बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी आयोजित की. इस पार्टी में टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की और एक-दूसरे को गले लगाया. पार्टी में सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल के साथ ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी पहुंचे. इसके साथ ही बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन भी पार्टी में स्टाइल में पहुंचे.
बता दें कि मुंबई के ताज लैंड्स में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की शोभा कई सितारों ने बढ़ाई. बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की बात करें तो पार्टी में सलमान खान काले रंग की पठानी कुर्ता और पायजामा में पहुंचे. वहीं, इवेंट में पहुंचने के बाद रैपर एम सी स्टेन ने सफेद जोधपुरी कोट और काली पैंट पहने बाबा सिद्दीकी को गले लगाया. सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जेनेलिया देशमुख, रितेश देशमुख, अर्पिता खान, सलीम खान जैसे सेलेब्स भी पार्टी में स्टाइल के साथ पहुंचे.