दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Baba Siddiqui Iftar Party : बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में लगा स्टार्स का मेला, सलमान खान समेत इन सितारों ने की शिरकत - मनोरंजन ताजा खबर

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की. सलमान खान, पूजा हेगड़े के साथ ही टीवी और फिल्मी एक्टर्स ने अपनी शाइन से पार्टी की चमक को बढ़ाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 10:23 PM IST

मुंबई:रमजान का पाक माह चल रहा है. ऐसे में लोग अपने दोस्तों और सगे संबंधियों के साथ इफ्तार कर खुशी महसूस करते हैं. इसी क्रम में मुंबई में आज रात जन नेता के रुप में फेमस बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी आयोजित की. इस पार्टी में टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की और एक-दूसरे को गले लगाया. पार्टी में सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल के साथ ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी पहुंचे. इसके साथ ही बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन भी पार्टी में स्टाइल में पहुंचे.

बता दें कि मुंबई के ताज लैंड्स में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की शोभा कई सितारों ने बढ़ाई. बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की बात करें तो पार्टी में सलमान खान काले रंग की पठानी कुर्ता और पायजामा में पहुंचे. वहीं, इवेंट में पहुंचने के बाद रैपर एम सी स्टेन ने सफेद जोधपुरी कोट और काली पैंट पहने बाबा सिद्दीकी को गले लगाया. सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जेनेलिया देशमुख, रितेश देशमुख, अर्पिता खान, सलीम खान जैसे सेलेब्स भी पार्टी में स्टाइल के साथ पहुंचे.

वहीं, इफ्तार पार्टी में तेजा और करण एक साथ पहुंचे और कैमरे के लिए पोज दिए. तेजस्वी और करण ने वास्तव में अपने स्टाइलिश लुक से सुर्खियां बटोरीं. इसके साथ ही पार्टी में कॉमेडियन भारती सिंह, जैस्मीन भसीन भी ट्रेडिशनल आउटफिट में पहुंची. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं सना शेख भी पति के साथ पार्टी में पहुंची. हालांकि, सना के पति को यूजर्स जमकर खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं. दरअसल सना मां बनने वाली हैं और वह पार्टी में पहुंचती हैं तो अपने पति से कहती नजर आती हैं कि वह अब नहीं चल पाएंगी. इस पर भी वह नहीं रुकता और उन्हें खींचते हुए ले जाता है. सोशल मीडिया पर यह विडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:Salman Khan : इस ईद फैंस संग पार्टी करेंगे सलमान खान, मिलना है? तो यहां जानें डेट, टाइम, प्लेस सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details