मुंबई: 'बाहुबली' फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से करोड़ों लोगों के दिल में जगह बनाने वाले साउथ एक्टर प्रभास आज 23 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रभास का पूरा नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है. प्रभास के जन्मदिन पर कई टॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं. जिनमें वेंकटेश दग्गुबाती, पृथ्वीराज सुकुमारन, विष्णु मांचू और अन्य सहित कई हस्तियां शामिल हैं. इन्होंने एक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
पृथ्वीराज सुकुमारन, जो 'सलार' में प्रभास के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे, ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया. प्रथ्वी ने सालार का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'इस अविश्वसनीय व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, 22 दिसंबर का इंतजार नहीं कर सकता मेरे सालार'. प्रभास जल्द ही प्रशांत नील की हाई-ऑक्टेंस एक्शन फिल्म 'सलार' में नजर आएंगे.