दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

HBD Prabhas: 'बाहुबली' के बर्थडे पर इन टॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने दी शुभकामनाएं, फैंस ने किया अलग अंदाज में विश - बाहुबली एक्टर प्रभास

Baahubali Fam Prabhas Celebrating 44th Birthday: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर 'बाहुबली' फिल्म में टाइटल रोल प्ले करने वाले एक्टर प्रभास आज 23 अक्टूबर को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कई साउथ सेलेब्रिटीज ने उन्हें बर्थडे विशेज भेजी है.

Happy Birthday Prabhas
हैप्पी बर्थडे प्रभास

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 2:32 PM IST

मुंबई: 'बाहुबली' फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से करोड़ों लोगों के दिल में जगह बनाने वाले साउथ एक्टर प्रभास आज 23 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रभास का पूरा नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है. प्रभास के जन्मदिन पर कई टॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं. जिनमें वेंकटेश दग्गुबाती, पृथ्वीराज सुकुमारन, विष्णु मांचू और अन्य सहित कई हस्तियां शामिल हैं. इन्होंने एक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

पृथ्वीराज सुकुमारन, जो 'सलार' में प्रभास के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे, ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया. प्रथ्वी ने सालार का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'इस अविश्वसनीय व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, 22 दिसंबर का इंतजार नहीं कर सकता मेरे सालार'. प्रभास जल्द ही प्रशांत नील की हाई-ऑक्टेंस एक्शन फिल्म 'सलार' में नजर आएंगे.

प्रथ्वीराज सुकुमारन ने प्रभास को किया विश

तेलुगु एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती ने भी इंस्टाग्राम पर प्रभास को उनके इस स्पेशल दिन पर शुभकामनाएं दीं, उन्होंने लिखा, प्रभास को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपको प्यार, शांति और सफलता से भरे साल की शुभकामनाएं'. वहीं विष्णु मांचू, जिन्होंने 'डेनिकैना रेडी' में प्रभास के साथ काम किया ने भी उन्हें बर्थडे विश किया. साउथ एक्ट्रेस रोजा सेल्वामणि ने प्रभास के लिए लिखा,'डियर प्रभास गरू को जन्मदिन की शुभकामनाएं, भगवान आपको आशीर्वाद दें और आशा करते हैं कि आपकी सारी विशेज पूरी हों.

वेंकटेश ने प्रभास को किया विश

'आदिपुरुष' के बाद प्रभास के फैंस 'सलार' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले, मेकर्स ने अनाउंसमेंट किया था कि फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी. हालांकि इसे पोस्ट प्रोडक्शन काम बचा होने के कारण अब पोस्टपोन कर दिया गया है, अब यह 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details