दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बच्चे की मौत पर बी प्राक की पत्नी मीरा का इमोशनल नोट, लिखा- दिल अब शांत है

सिंगर बी प्राक व उनकी पत्नी इस वक्त बड़े दर्द से गुजर रहे हैं. नवजात के निधन के लगभग 10 दिनों के बाद बी प्राक की पत्नी मीरा बच्चन ने सोशल मीडिया पर बच्चे के नाम इमोशनल नोट शेयर किया है.

etv bharat
बी प्राक की वाइफ मीरा का इमोशनल नोट

By

Published : Jun 24, 2022, 8:00 PM IST

मुंबईःबच्चा खोने के दर्द से गुजर रहे फेमस सिंगर बी प्राक व उनकी पत्नी मीरा बच्चन बेहद भावुक हैं. नवजात के निधन के बाद बी प्राक ने लोगों को जानकारी देते हुए नोट जारी किया था. वहीं, अब सिंगर की पत्नी मीरा बच्चन ने सोशल मीडिया पर बच्चे के नाम इमोशनल नोट लिखा है. इस पूरे नोट में उनका दर्द उभरकर सामने आ गया है. मीरा ने बच्चे की मौत के लगभग 10 दिनों के बाद ये भावुक पोस्ट शेयर किया है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर इमोशनल पोस्ट में उन्होंने अपने मृत नवजात को 'खास फरिश्ता' नाम से संबोधित किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'स्वर्ग में एक खास फरिश्ता है, जो मेरा एक हिस्सा है, ये वो जगह नहीं है, जहां मैं उसे चाहती थी, बल्कि ऐसा भगवान चाहता था. वो यहां एक पल के लिए किसी शूटिंग स्टार की तरह आया था. हालांकि, अब वो स्वर्ग में है, लेकिन वो ज्यादा दूर नहीं है. उसने यहां आकर बहुतों के दिलों को छुआ था, जो सिर्फ एक फरिश्ता ही कर सकता है.'

मीरा ने आगे लिखा, 'अगर मैं जानती तो मैं उसे बहुत प्यार करती. भले ही अब तुम मेरे साथ नहीं हो, लेकिन मैं तुम्हें प्यार करना कभी नहीं छोड़ूंगी. मैं हर पल आपके बारे में सोचती हूं और केवल यही चाहती हूं कि मैं समय को अपने भले के लिए पलट सकूं और तुम्हें बता सकूं कि हम तुमसे कितना प्यार करते हैं.'

मीरा के पोस्ट के आगे का हिस्सा और भी इमोशनल था. उन्होंने आगे लिखा, इतने महीने तुम्हारा जो दिल मजबूती से धड़क रहा था, अब वो शांत है. इतने महीने तुम्हारे जो हाथ पैर लगातार हिल रहे थे. वो अब रुके हुए हैं. हमने तुम्हें बड़ा होते देखने के बहुत सपने देखे थे, तुम्हें मजबूती से थामने के, लेकिन किस्मत ऐसी है कि अब मैं केवल तुम्हारी मुस्कान को सपने में देखूंगी. मां तुमसे हमेशा प्यार करेगी और सच यह है कि तुम मेरे थे, मेरे हो और हमेशा मेरे रहोगे. 'आई लव यू माई एंजेल'.

यह भी पढ़ें- फेमस सिंगर बी प्राक के बच्चे की जन्म लेते ही हुई मौत, शेयर किया ये दर्द भरा पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details