मुंबई:बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बीते 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 2 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में टोटल 24.71 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं अपनी रिलीज के तीसरे दिन भी 'ड्रीम गर्ल 2' से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
ट्रे़ड मीडिया के मुताबिक आयुष्मान और अनन्या स्टारर 'ड्रीम गर्ल 2' अपने तीसरे दिन भारत में 16.00 करोड़ की कमाई कर सकती है. 'ड्रीम गर्ल 2' को अपने पहले वीकेंड यानि रविवार, 27 अगस्त 2023 को कुल मिलाकर 48.50% हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली. इस तरह देखा जाए तो अपने तीसरे दिन के कलेक्शन को मिलाकर ड्रीम गर्ल 2 की टोटल कमाई भारत में 40 करोड़ के आसपास हो सकती है.